Quantcast
Channel: Newstracklive.com | yon-jeeven
Viewing all 12142 articles
Browse latest View live

ये शहर एक नहीं बल्कि तीन धर्मों का है पवित्र स्थल, रोचक है इसका पुराना इतिहासये शहर एक नहीं बल्कि तीन धर्मों का है पवित्र स्थल, रोचक है इसका पुराना इतिहास

$
0
0

वैसे तो दुनिया में आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि कोई एक जगह किसी एक ही धर्म का पवित्र स्थल होता है, लेकिन आज हम जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वो बाकी धर्म स्थल से थोड़ी अलग है. ये इसलिए अलग है क्योकि वो एक नहीं बल्कि तीन-तीन धर्मों का पवित्र स्थल है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इस्रायल की राजधानी यरुशलम की, जिसे दुनिया का सबसे विवादित स्थल माना जाता है. इस्राइलियों और फिलिस्तीनियों के बीच यरुशलम को लेकर विवाद काफी पुराना है. यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है, जहां हर साल दुनियाभर से लाखों लोग आते हैं.

दरअसल, यरुशलम यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम धर्म तीनों की ही पवित्र नगरी है. इतिहास गवाह है कि यह शहर प्राचीन यहूदी राज्य का केंद्र और राजधानी रहा है. यहीं पर यहूदियों का पवित्र सोलोमन मंदिर हुआ करता था, जिसे रोमनों ने नष्ट कर दिया था. बाइबिल में इसका उल्लेख प्रथम मंदिर के रूप में मिलता है. ये भी माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था. इस मंदिर के अवशेष आज भी वहां पर मौजूद हैं. यरुशलम ही वो शहर है, जहां ईसा मसीह की मौत हुई थी यानी उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था और यहीं से वो अवतरित भी हुए थे. ईसा मसीह का मकबरा 'द चर्च ऑफ द होली सेपल्कर' के भीतर है. दुनियाभर के करोड़ों ईसाइयों के लिए ये धार्मिक आस्था का मुख्य केंद्र हैं. हर साल लाखों लोग ईसा मसीह के मकबरे पर आकर प्रार्थना करते हैं.

बता दें की यरुशलम में ही प्राचीन अल अक्सा मस्जिद है. इसी मस्जिद से इस्लाम धर्म की उत्पति मानी जाती है. ये भी माना जाता है कि इसी स्थान से इस्लाम धर्म के पैंगम्बर मुहम्मद स्वर्ग के लिए प्रस्थान किए थे. इस मस्जिद का उल्लेख कुरान शरीफ में भी मौजूद है. इस पवित्र स्थल में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस शहर में 150 से ज्यादा गिरजाघर और 70 से ज्यादा मस्जिदें स्थित हैं. इन गिरजाघरों और मस्जिदों के अलावा भी यहां देखने लायक बहुत कुछ है. जैसे कि- द इजरायल म्यूजियम, याद भसीम, नोबेल अभ्यारण, कुव्वत अल सकारा, मुसाला मरवान, सोलोमन टेंपल, वेस्टर्न वॉल, डेबिड्स गुंबद आदि. ये यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं.

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

इस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियो

 

 


ये है दुनिया के अजीबोगरीब जिव, जिनको नहीं देखा होगा आज तकये है दुनिया के अजीबोगरीब जिव, जिनको नहीं देखा होगा आज तक

$
0
0

दुनिया में कई प्रकार के जिव-जंतु पाए जाते है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनिया में जीव-जंतुओं की करीब 87 लाख प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें से कई की पहचान अभी भी बाकी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया में अजीबोगरीब मानते है यानी की वो दिखने में बाकी जीवों से बिल्कुल अलग नजर आते हैं. कुछ तो ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा .

अकारी बंदर
बंदर तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा होगा. वैसे तो धरती पर बंदर की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन यह बहुत ही अलग किस्म का बंदर है. इन्हें 'अकारी बंदर' कहते हैं. इनका शरीर पूरी तरह बालों से ढंका होता है और चेहरा बिल्कुल लाल रंग का होता है. इसके अलावा इनका सिर गंजा होता है. ये दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में पाए जाते हैं.  

बैंगनी मेंढक 
क्या आपने कभी बैंगनी रंग का मेंढक देखा है? नहीं देखा होगा लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि यह मेंढक दिखता ही बहुत कम है. यह अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त जमीन के नीचे ही बिताता है. इसे साल 2003 में खोजा गया था. बैंगनी मेंढक सिर्फ भारत के पश्चिमी घाट में ही पाए जाते हैं. साल 2008 में इसे दुनिया के 20 सबसे अजीबोगरीब जीवों की सूची में शामिल किया गया था.  

गॉब्लिन शार्क 
इन्हें 'भूतिया शार्क' भी कहते हैं. इनका डरावना चेहरा, भयानक आंखें और खतरनाक जबड़ा किसी को भी डराने के लिए काफी हैं. यह शार्क की बिल्कुल अलग लेकिन दुर्लभ प्रजाति है. समुद्र में इनकी मौजूदगी के बारे में सबसे पहले साल 1897 में पता चला था. इसे जापान में पकड़ा गया था.

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

इस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियो

इस फादर्स डे को बनाये ख़ास, पिता को दे हैंडमेड गिफ्ट्सइस फादर्स डे को बनाये ख़ास, पिता को दे हैंडमेड गिफ्ट्स

$
0
0

आप सभी को बता दें कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है. ऐसे में आने वाले 21 जून को फादर्स डे है. वहीं कई लोग इस दिन पिता के लिए स्पेशल खाना भी बनाते हैं और गिफ्ट भी देते हैं लेकिन इस बार का फादर्स डे कुछ अलग होगा. इस बार कोरोना के चलते कई लोग अपने पापा को अच्छा गिफ्ट नहीं दे पाएंगे और बाजार से सामान लाने में भी कतराएंगे.

* ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह गिफ्ट जो आप घर पर बनाए सकते हैं. आप गिफ्ट कार्ड बना सकते है. जी हाँ फादर्स डे पर अपने पिता के लिए कोई अच्छा से गिफ्ट कार्ड तैयार कर सकते हैं. वैसे इन्हें बनाना आसान होता है और जल्दी बन भी जाते हैं.

* आप इस फादर्स डे पर पिता को कुछ ख़ास बनाकर खिला सकते हैं. वैसे आप इस खास मौके पर अपने पिता के लिए हाथों से केक बना सकते हैं और आपके पिता को जिस भी तरह का केक पसंद है आप उनके लिए बनाएं.

* अगर आप ड्राइंग कर सकते हैं तो अपने पिता के लिए कुछ अच्छा बना सकते हैं. आप अपने पिता के लिए कोई स्कैच बना सकते हैं और आप उनकी फोटो देखकर भी स्कैच बना सकते हैं. इसी के साथ इसे आप उन्हें बहुत शानदार तरह से गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं आप इस स्कैच को फ्रेम भी करवा सकते हैं.

* आप फैमिली फोटोज के कोलाज की जगह अपने पिता के पुराने दिनों की तस्वीरों का कोलाज भी बना सकते हैं. इसमें आप उनके बचपन से लेकर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस व फैमिली लाइफ की जर्नी के फोटोज ले सकते हैं. जो बहुत बेहतरीन होंगी.

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियोजब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

$
0
0

दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को सांप से डर लगता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. सांप तो कहीं से भी निकल आते हैं. किसी पुरानी दराज में से, कहीं जमीन में से, कहीं घर के पुराने कमरे में से अब एक वीडियो सामने आया है. इसमें सांप आ गया बाथरूम में, वो भी बाथरूम के सिंक में. फिर क्या होना था. फिर उसे जिस शख्स ने बाहर निकाला उसने इतने आराम से उसे बाहर निकाल दिया कि देखने वाले का दिमाग चक्करा जाए कि भैया इतनी आसानी से उसने ऐसा कैसे कर दिया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘देखिए ऑस्ट्रेलिया के घर में आराम से इस बंदे ने एक जाइंट डायमंड पायथन को हटा दिया. ’ इस वीडियो को अब तक 61 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लंबा-चौड़ा सांप सिंक में है. वहीं शख्स घरवालों से बातें करते-करते ही इस सांप को हाथ में पकड़ता है और उसे थैले में डाल लेता है. वो इस काम को ऐसे अंजाम देता है मानो ये उसके लिए हर रोज का काम है. 

जानकारी के लिए बता दें की इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने कई रिएक्शन दिए हैं. इन जनाब का कहना है कि अगर वो सांप को पकड़ते तो उनका हाल कुछ ऐसा होता.

दुनिया का एक ऐसा रहस्यमय जहाज, जिसकी कहानी है हैरान कर देने वाली

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

इस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मॉडल के चिकने हिप्स देखकर फिसल जाते हैं लोगइस मॉडल के चिकने हिप्स देखकर फिसल जाते हैं लोग

$
0
0

आजकल कई मॉडल हैं जो अपना बिंदास अवतार दिखाने में कभी पीछे नहीं रहीं हैं. ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं उस मॉडल का नाम Danii Banks है. Danii Banks हर दिन अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल कर देती हैं. इस मॉडल को जो एक बार देख लेता है वह इसे दिल दे बैठता है. आए दिन इस मॉडल का सेक्सी अवतार सभी के लिए दीवाना कर देने वाला होता है. हाल ही में Danii Banks ने एक फोटो को शेयर कर लिखा है Desert vibes Hair and MUA| @deannemuavegas @twerkgoddotcom इसमें वह सेक्सी हिप्स दिखा रहीं हैं.

वैसे यह मॉडल हर दिन बोल्ड हो जाती है और अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. इस मॉडल ने हर बार सभी को घायल किया है. वैसे इस मॉडल ने इस बार भी बोल्डनेस की सभी हदों को पार कर दिया है. Danii Banks ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है Let’s have a Pool Day Photo 1,2 ? Front or back ?| @twerkgoddotcom आप देख सकते हैं इस तस्वीर में वह न्यूड नजर आ रहीं हैं. कुछ समय पहले ही Danii Banks ने सोशल मीडिया पर बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब पसंद किया गया था.

Danii Banks सबसे फेमस मॉडल में से एक हैं. इस मॉडल ने अपने न्यूड बदन से सभी को घायल किया है और हर बार इस मॉडल का बोल्ड अंदाज सभी को पसंद आ जाता है. वैसे हाल ही में Danii Banks ने इंस्टग्राम पर अपनी जो फोटोज को शेयर किया है वह दिल को छू लेने वाली है.

कभी कपड़े उठाकर तो कभी पेंटी खिसकाकर, लोगों के अंगों से पानी निकाल रही यह मॉडल

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर

गीले बदन से लाखों दिलों में आग लगा रही है यह मॉडल

जब चाहे जब न्यूड हो जाती है यह मॉडल, दिखाती है सेक्सी बूब्सजब चाहे जब न्यूड हो जाती है यह मॉडल, दिखाती है सेक्सी बूब्स

$
0
0

आज के समय में मॉडल्स की कमी नहीं है हर मॉडल अपना सेक्सी बदन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं वह सभी को घायल कर देती है. इस मॉडल को जो एक बार देख लेता है इसका दीवाना हो जाता है. जी हाँ, इस मॉडल का सेक्सी फिगर सभी के दिल को दीवाना बना देता है. वैसे तो यह मॉडल न्यूड होने में भी कभी पीछे नहीं रहती है और वह ऐसा काम इंटेरनेट पर आए दिन करती ही रहती है और बेबाकी के साथ अपने कातिलाना फोटोज वे सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती है.

आप सभी को बता दें कि इस मॉडल का नाम bri carr है जो सभी को पागल कर देती है. वैसे इस मॉडल का सेक्सी फिगर देखने के बाद सभी इसके कायल हो जाते हैं. bri carr ने फ़िलहाल हर किसी का दिल अपने नाम कर लिया है. वह न्यूड होकर चर्चाओं में आ गईं हैं. अपनी बोल्ड्नेवस से उन्होंने हर ओर से काफी सुर्खियां बटोर ली है. आपको यह भी बता दें आए दिन bri carr अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हॉट और सेक्सी फोटो साझा कर इंटरनेट का माहौल गर्म कर देती है और उनकी फोटोज हमेशा से ही तहलका मचाती रहती है.

जबकि अब हर बार की तरह इस बार फिर से bri carr द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी और बोल्ड फोटो फैंस के लिए डाले गए हैं. हर दिन इस मॉडल को देखने वालों की लाइन लगी रहती है और इस मॉडल का बोल्ड फिगर लोगों के दिलों में जगह बना लेता है. आइए दिखाते हैं आपको इस मॉडल की तस्वीरें.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर

ऐसे कपड़े पहनती है Amanda Nicole कि दिखता है हर एक अंगऐसे कपड़े पहनती है Amanda Nicole कि दिखता है हर एक अंग

$
0
0

दोस्तों वैसे तो अपने सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक हॉट मॉडल्स देखी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस मॉडल के बारें में बताने जा रहे है उसकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने है. इस मॉडल ने हर बार अपना सेक्सी फिगर दिखाया है. इस मॉडल के कातिलाना पोज को देखने के लिए लोग पागल भी है और हर दिन इस मॉडल को लोग पसंद करते हैं. वैसे हम जिस मॉडल की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि amanda nicole है.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर amanda nicole अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. वैसे हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर बेहद कामुक पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. इस मॉडल का हर फोटो सभी को पागल कर देता है. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं इस मॉडल के फोटोज जो आपको दीवाना बना देंगे. वैसे यह मॉडल अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

यह मॉडल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाती है. फैंस भी इस मॉडल की हॉट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. जैसे ही मॉडल कोई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है फैंस तेजी से लाइक करना शुरू कर देते हैं. वैसे इंस्टाग्राम पर amanda nicole के 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनकी हर तस्वीर को पसंद करते हैं.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर

ये है दुनिया का सबसे काला पदार्थ, अनोखा है इसके कालेपन का रहस्यये है दुनिया का सबसे काला पदार्थ, अनोखा है इसके कालेपन का रहस्य

$
0
0

दुनियाभर में कई प्रकार के रंग है लेकिन सभी रंगों में से काले रंग को बहुत ही ज्यादा मनहूस माना जाता है, चाहे वो काले रंग का कपड़ा ही क्यों न हो, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस रंग को बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना है. विज्ञान के मुताबिक, काला रंग अत्यधिक गर्मी प्रदान करने वाला होता है. यही वजह है कि सर्दियों के दिनों में काले कपड़े पहनने की लोग अक्सर सलाह देते है, क्योंकि काला रंग सूर्य की गर्मी को अवशोषित कर लेता है और उसे बाहर जाने नहीं देता, जिस वजह से शरीर में गर्मी बनी रहती है. काले रंग को सभी रंगों में प्रधान रंग माना जाता है, क्योंकि यह सभी रंगों के सम्मिश्रण से तैयार होता है. वैसे तो दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही ज्यादा काली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे काला पदार्थ कौन सा है. नहीं ना...तो आज हम आपको ऐसे ही काले पदार्थ के बारें में बताने जा रहे है. 

बता दें कि दुनिया के सबसे काले पदार्थ को 'वेंटाब्लैक' नाम से जाना जाता है. यह इतना काला होता है कि अगर इसे किसी ऊबर-खाबर जगह पर पोत दिया जाए, तो उसकी सतह बिल्कुल सपाट दिखने लगती है. इसके कालेपन की वजह ये है कि यह प्रकाश के 99.96 फीसदी हिस्से को सोख लेता है. वेंटाब्लैक को ब्रिटेन की नैनोटेक कंपनी सरे नैनोसिस्टम्स ने साल 2014 में विकसित किया था. पिछले साल ही कंपनी ने इसे स्प्रे के रूप में भी पेश किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कोई पेंट है तो आप गलत हैं. वेंटाब्लैक कोई पेंट नहीं बल्कि यह कार्बन के नैनोट्यूब्स से मिलकर बना हुआ है.  

दरअसल, वेंटाब्लैक में हर नैनोट्यूब की मोटाई 20 नैनोमीटर के बराबर है यानी एक इंसानी बाल की मोटाई से भी 3500 गुना पतला. रोशनी इन्ही नैनोट्यूब्स के बीच की बारीक जगहों पर फंसकर रह जाती है, जिसके कारण वेंटाब्लैक में सिर्फ और सिर्फ कालापन ही नजर आता है, इसके सिवा कुछ नजर नहीं आता है. पिछले साल ही इस पदार्थ की मदद से बीएमडब्ल्यू ने एक कार बनाई थी, जिसे दुनिया की सबसे काली कार माना गया था.

इस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

ये है दुनिया के अजीबोगरीब जिव, जिनको नहीं देखा होगा आज तक


इतिहास का एक ऐसा युद्ध जो चला था 20 साल तक, मारे गए थे 30 लाख से ज्यादा लोगइतिहास का एक ऐसा युद्ध जो चला था 20 साल तक, मारे गए थे 30 लाख से ज्यादा लोग

$
0
0

इतिहास में कई ऐसे भयानक युद्ध हुए है, जिनमे लाखों लोगों की मौतें हुई है. इतिहास में एक ऐसे ही युद्ध की शुरुआत आज से करीब 65 साल पहले हुई थी, जिसे वियतनाम युद्ध के नाम से जाना जाता है. जी हां, इस युद्ध में कई सारे लोगों ने अपनी जान गवाई थी. वियतनाम युद्ध शीतयुद्ध काल में वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की धरती पर लड़ी गई एक भयंकर लड़ाई का नाम है. लगभग 20 साल तक चली यह लड़ाई साल 1955 में शुरू हुई थी, जो 1975 में जाकर खत्म हुई. यह युद्ध उत्तरी वियतनाम और दक्षिण वियतनाम की सरकार के बीच लड़ा गया था. इसे 'द्वितीय हिंद-चीन युद्ध' भी कहा जाता है.

बता दें की इस भीषण युद्ध में एक तरफ चीनी जनवादी गणराज्य और अन्य साम्यवादी देशों से समर्थन प्राप्त उत्तरी वियतनाम की सेना थी तो दूसरी तरफ अमेरिका और मित्र देशों के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ रही दक्षिणी वियतनाम की सेना. यह युद्ध और भी भयानक तब हो गया था जब लाओस जैसे छोटे से देश ने उत्तरी वियतनाम की सेना को अपनी धरती पर लड़ाई के लिए इजाजत दे दी. इससे अमेरिका पूरी तरीके से बौखला गया और उसे सबक सिखाने के लिए हवाई हमले की योजन भी बना ली. अमेरिकी वायुसेना ने दक्षिण पूर्व एशिया के इस छोटे से देश लाओस पर इतने बम गिराए कि कहा जाता है कि लाओस का भविष्य बारूद के ढेर के नीचे दबा हुआ है. ये भी कहते हैं कि अमेरिका ने साल 1964 से लेकर 1973 तक पूरे नौ साल लाओस में हर आठ मिनट में बम गिराए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने प्रतिदिन दो मिलियन डॉलर (आज के हिसाब से करीब 15 करोड़ रुपये) सिर्फ और सिर्फ लाओस पर बमबारी करने में ही खर्च कर दिए थे.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1964 से 1973 तक अमेरिका ने लगभग 260 मिलियन यानी 26 करोड़ क्लस्टर बम वियतनाम पर दागे हुए थे, जो कि इराक के ऊपर दागे गए कुल बमों से 210 मिलियन यानी 21 करोड़ अधिक हैं. एक अनुमान के अनुसार, इस भीषण युद्ध में 30 लाख से भी अधिक लोग मारे गए थे, जिसमें 50 हजार से अधिक अमेरिका सैनिक भी शामिल हो गये ha. कई लोगों का मानना है कि इस युद्ध में अमेरिका की हार हुई थी. हालांकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि 20 साल तक चले इस भीषण युद्ध में किसी की भी जीत नहीं हुई. युद्ध की वजह से अमेरिकी सरकार को अपने ही लोगों और अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह युद्ध से पीछे हट गया था.

इस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

ये है दुनिया के अजीबोगरीब जिव, जिनको नहीं देखा होगा आज तक

 

इन दोनों बेटियों ने मृत पिता को दी ऐसी श्रद्धांजलिइन दोनों बेटियों ने मृत पिता को दी ऐसी श्रद्धांजलि

$
0
0

आज के समय में लोग सिर्फ अपना ही देखते है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग है जो दूसरा का भी सोचते है. एक ऐसा ही किस्सा अमेरिका से सामने आया है. अमेरिका के इलिनोइस में दो बहनों ने अपने मृत पिता को ऐसी श्रद्धांजलि दी है जिसके बारे में जानकर लोग आप-हम सब कुछ ना कुछ सीख सकते हैं. दरअसल, उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए किसी अनजान शख्स को अपनी किडनी दान कर दी. जी हां, बता दिन की Mark Goralski काफी समय से किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे.

साल 2018 में उनका निधन हो गया. हो सकता है कि वक्त रहते अगर उनकी किडनी बदली जाती तो वो बच जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि उनकी बेटी Bethany Goralski उन्हें किडनी देने के लिए तैयार भी थी. पर डॉक्टर्स का कहना था कि उनके पिता ट्रांसप्लांट के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे क्योंकि वो साल 2011 में पहले भी एक बार किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके थे.

इसके बाद Bethany और उनकी बहन Hannah ने पिता की मृत्यु के बाद अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए किडनी दान करने का निर्णय लिया. दोनों ने अनजान लोगों को अपनी किडनी दान की. इस बारें में  Hannah कहती हैं, ‘हम ये नहीं चाहते कि जिस एक दिक्कत को हमारे परिवार ने झेला है, वो कोई अन्य दो परिवार भी झेलें. इसलिए हम दोनों ने किडनी डोनेट करने की ठानी. ’ मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बेटियों का मानना है कि अगर आज उनके पिता होते तो वो काफी खुश होते. Bethany हालांकि युवाओं को यह भी कहती हैं कि उन्हें अंग दान देने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. वो अपने इंस्टा पोस्ट के द्वारा भी अंग दान करने को लेकर लोगों को अवेयर करती हैं. इस संबंध में वो बताती हैं कि किसी तरह से किडनी दान के बाद उन्होंने बस 10 दिनों में अपनी रिक्वरी कर ली. दोनों बहनों फिलहाल स्वस्थ हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Hannah Goralski (@hgsquared) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

ये है दुनिया का सबसे काला पदार्थ, अनोखा है इसके कालेपन का रहस्य

इस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

फोटो खींचने के लिए शेर के बच्चे किया ऐसा हाल, शख्स ने बचाई जानफोटो खींचने के लिए शेर के बच्चे किया ऐसा हाल, शख्स ने बचाई जान

$
0
0

बीते दिनों रूस से ऐसी खबर सामने आई थी जो दिल को झंझोड़ देने वाली है. यहां एक शेर के बच्चे को जबरदस्ती टूरिस्ट अट्रैक्शन बनाने के लिए उसके साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया. जी हां, पहले तो जब वो कुछ ही महीनों का ही था, तो उसे उसकी मां से अलग कर दिया गया. इसके बाद उसके पैर तोड़ दिए गए, साथ के साथ में उसकी स्पाइन में भी कुछ चोटें आई. ऐसे करने का कारण जान आप भी हैरान हो जाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो टूरिस्टों के साथ आराम से तस्वीरें खींचवा ले और कहीं भाग ना पाए.

बता दें की इस शावक का नाम सिंबा है. और उसे जानवरों के डॉक्टर ने रेस्क्यू किया है. जब उसे रेस्क्यू किया गया तो उसकी हालत बड़ी खराब थी. यहां तक कि उसे टॉर्चर भी किया गया था. उसे बुरी तरह से मारा भी गया था. वो बस मरने की अवस्था में ही   था. लेकिन Karen Dallakyan ने उसे रेस्क्यू किया और उसका ट्रीटमेंट किया. फिलहाल केरन सिंबा का ध्यान रख रहे हैं. सिंबा फिर से इंसानों पर विश्वास करने की कोशिश करने लगा है. केरन की पूरी टीम ने उसके खाने-पीने और उसके खेलों का ध्यान रख रही है. वो उसे प्यार देते हैं. जो उसे बचपन से ही नहीं मिला है. फिलहाल सिंबा इन दिनों फिर से दोबारा चलना सीख रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सिंबा पर हुए अत्याचारों के लेकर जांच करने के आदेश दे दिए हैं. 

दरअसल Yulia Ageeva सिंबा के रेस्क्यू मिशन का हिस्सा थी. वो इस बारें में बताती हैं कि वो पूरी तरह से कीचड़ में भरा हुआ था. उसे कई दिनों तक भूखा रखा गया था. फिर इसके बाद वो सिंबा को केरन के पास ले आए. उन्होंने आगे बताया कि यहां तक कि कई फोटोग्राफर इनकी हड्डियां तोड़ देते हैं ताकि ये भाग ना सकें और लोग आसानी के साथ इसके साथ तस्वीर खींचवा सकें. सिंबा की सर्जरी केरन ने ही की है. फिलहाल वो रिक्वर कर रहा है. हालांकि केरन बाकी जंगली जानवरों का भी ट्रीटमेंट करते हैं. उनकी टीम खासतौर पर ऐसे जानवरों का ध्यान रखती है जिन्हें मदद की जरूरत हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Карен Даллакян (@karendallakyan) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

ये है दुनिया का सबसे काला पदार्थ, अनोखा है इसके कालेपन का रहस्य

इस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

 

 

भारत का सबसे पुराना किला, जो समेटे हुए है कई सारे रहस्यभारत का सबसे पुराना किला, जो समेटे हुए है कई सारे रहस्य

$
0
0

भारत में कई ऐसे किले है जिनके रहस्य आज तक उजागर नहीं हो पाए है. वैसे तो भारत में किलों की कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक भव्य और प्राचीन किले मौजूद हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत में मौजूद सभी किलो में सबसे पुराना किला भी माना जाता है. इसे कांगड़ा किले के नाम से जाना जाता है, जो हिमाचल प्रदेश में है. 463 एकड़ में फैला यह किला हिमाचल में मौजूद किलो में सबसे विशाल है. यह किला किसी रहस्य से कम नहीं है, क्योंकि यह कब बना है आज तक इस बारें में कोई भी नहीं जान पाया है.

बता दें की इस किले का उल्लेख सिकंदर महान के युद्ध संबंधी रिकार्डों में भी मिलता है, जिससे इसके ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में मौजूद होना सिद्ध होता है. ये भी माना जाता है कि इसका निर्माण कांगड़ा राज्य (कटोच वंश) के राजपूत परिवार ने करवाया था, जिन्होंने खुद को प्राचीन त्रिगत साम्राज्य के वंशज होने का प्रमाण दिया था. त्रिगत साम्राज्य का उल्लेख महाभारत में मिलता है. कांगड़ा किले का इतिहास काफी रोचक बताया जाता है. 1615 ईस्वी में मुगल सम्राट अकबर ने इस किले को जीतने के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन वो इसमें असफल रहा था. इसके बाद 1620 ईस्वी में अकबर के बेटे जहांगीर ने चंबा के राजा (जो इस क्षेत्र के सभी राजाओं में सबसे बड़े थे) को मजबूर करके इस किले पर कब्जा कर लिया. मुगल सम्राट जहांगीर ने सूरज मल की सहायता से अपने सैनिकों को इस किले में प्रवेश करवाया था.

हालांकि 1789 ईस्वी में यह किला एक बार फिर कटोच वंश के अधिकार में आ गया. राजा संसार चंद द्वितीय ने इस प्राचीन किले को मुगलों से जीत लिया था. इसके बाद 1828 ईस्वी तक यह किला कटोचो के अधीन में ही रहा, लेकिन राजा संसार चंद द्वितीय की मृत्यु के बाद महाराजा रणजीत सिंह ने इस किले पर कब्जा कर लिया. उसके बाद 1846 तक यह सिखों की देखरेख में रहा और हालांकि बाद में यह अंग्रजों के अधीन हो गया था. फिर चार अप्रैल 1905 को आए एक भीषण भूकंप के बाद अंग्रजों ने इस किले को छोड़ दिया, लेकिन भकूंप के चलते किले को भारी क्षति हुई. इसके वजह से कई बहुमूल्य कलाकृतियां, इमारतें नष्ट हो गईं, लेकिन फिर भी यह किला अपने आप में इतिहास की कई कहानियां समेटे हुए है.

जब घर में घुसा सांप तो बंदे ने निकाला इस तरह, वायरल हुआ वीडियो

ये है दुनिया के अजीबोगरीब जिव, जिनको नहीं देखा होगा आज तक

OMG: यूपी में मिला 50 लाख साल से अधिक पुराना हाथी का जबड़ा, दंग रह गए लोग

 

इस मॉडल के फिगर पर मत जाना, अपनी अदाओं से लोगों को बना रही दीवानाइस मॉडल के फिगर पर मत जाना, अपनी अदाओं से लोगों को बना रही दीवाना

$
0
0

दोस्तों वैसे तो अपने सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक हॉट मॉडल्स देखी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस मॉडल के बारें में बताने जा रहे है उसकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने है, और उसके कातिलाना पोज को देखने के लिए लोग पागल भी है. जी हां हम जिस मॉडल की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि ERIANA BLANCO  है.  

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि  ERIANA BLANCO इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. हाल ही में ERIANA BLANCO  ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर बेहद कामुक पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं.ERIANA BLANCO अपनी न्यूड तस्वीरों को चर्चा में आईं थी जब उन्होंने यह वादा किया था कि अगर बार्सिलोना क्‍लब स्‍पेनिश लीग जीतता है तो वो कैमरे के सामने न्यूड हो जाएंगी.
 
ERIANA BLANCO अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. ERIANA BLANCO  जैसी ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें करती हैं उनकी सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं. फैंस भी उनकी हॉट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर ERIANA BLANCO के 25 लाख फॉलोअर्स हैं जिनका फायदा उठाना उन्हें बखूबी आता है. इस तस्वीर में ERIANA BLANCO  बेहद हॉट नजर आ रही हैं कोई भी इस तस्वीर देख उनकी अदाओं पर मदहोश हो जाएगा.

जब चाहे जब न्यूड हो जाती है यह मॉडल, दिखाती है सेक्सी बूब्स

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

बंदे ने एकसाथ गटक ली 10 बियर, फिर अंजाम हुआ ऐसाबंदे ने एकसाथ गटक ली 10 बियर, फिर अंजाम हुआ ऐसा

$
0
0

 

दुनिया में बीयर पिने वाले बोहोत देखे होंगे लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि बीयर पीने वाले जरा सावधान हो जाएं. ये मामला चीन से समाने आया है. एक चीनी बंदे ने लगातार 10 बियर पी ली. इसके बाद लगभग 18 घंटों तक अपना पेशाब भी रोके रखा. हुआ ये कि इससे उसका मूत्राशय यानी ब्लैडर ही फट गया.

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स की उम्र 40 वर्ष है. इसका नाम हू है. तबीयत खराब होने पर उसे चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के झूजी पीपुल्स अस्पताल में ले जाया गया. उसे बहुत दर्द हो रहा था. यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में फिर शख्स को स्कैन किया गया. पता चला कि पेशाब रोकने के वजह से उसके ऑर्गन काफी प्रभावित हुए हैं. यहां तक कि उसका मूत्राशय ही फट गया.

बता दें की इसके बाद शख्स का इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा. हालांकि, डॉक्टर्स ऑपरेशन के जरिए शख्स के डैमेज ऑर्गन को रिपेयर कर दिया है. फिलहाल पीड़ित की हालत ठीक है. वो रिक्वर कर रहा है. इस बारें में डॉक्टर्स का कहना है कि यह एक रेयर मामला है. ऐसा तभी होता है जब कोई अपने पेशाब को रोकने कोशिश करता है. ब्लैडर लचीला होता है और इसकी क्षमता 350 से 500 मिली लीटर तक होती है. ज्यादातर देर पेशाब रोकने पर परिणाम घातक हो सकते हैं.

इन दोनों बेटियों ने मृत पिता को दी ऐसी श्रद्धांजलि

इन दोनों बेटियों ने मृत पिता को दी ऐसी श्रद्धांजलि

फोटो खींचने के लिए शेर के बच्चे किया ऐसा हाल, शख्स ने बचाई जान

सेक्स से जुड़ी यह 8 बातें आपके लिए है बेहद जरुरीसेक्स से जुड़ी यह 8 बातें आपके लिए है बेहद जरुरी

$
0
0

सेक्स मानवीय जीवन का वो लम्हा जिसे आज के समय में हर कोई खुलकर जीना चाहता है, सेक्स लाइफ के बारें में ऐसा कोई भी नहीं जो जानना न चाहता हो, हर दिन लोगों के मन में सेक्स को लेकर कई तरह की बातें सोचते है, तो चलिए जानते है आज इनके बारें में.... 

1. अपनी Fantasy को प्ले करना: जिस चीज़ के साथ आप comfortable हैं, उसे ही दोहराने में कुछ interesting और innovative कैसे हो सकता है? तो आपको ज़रूरत है कुछ नया ट्राई करने की. तो अपनी और अपने partner की fantasy को लेकर बात करें और उन्हें apply करें. आपका shy nature और चीजों को लेकर बहुत judgemental होना आपकी sex लाइफ पर गलत असर डाल सकता है.

2. जब आप Top पर होती हैं: जब आप Lead कर रही होती हैं और top पर होती हैं तो आपकी clitoris आपके पार्टनर की pubic bone को रब कर रही होती हैं... ये position आपको जल्द orgasm तक पहुंचाने और आपके partner को additional visual stimulation देने का काम करती है.

3. Masturbating!:  Masturbating को नॉर्मल माना जाता है, साथ ही अगर ये एक Limit में हो तो आपके लिए हेल्दी भी है. masturbating के दौरान आप अपनी body और उसकी ज़रूरतों को अच्छी तरह से समझ पाती हैं, जो in future आपकी सेक्स लाइफ के लिए beneficial होता है.

4. Talking dirty: बेशक ladies इस बात को लेकर embarrassed feel करती हैं और बमुश्किल ऐसा करने के बारे में सोच पाती हैं. अब सोचना ही इतना मुश्किल लग रहा होता है तो करने की तो बात जाने ही दीजिए. फिर भी आपको जानकर surprise feel होगा कि dirty talks कई Men और Women को turn-on करने का सबसे सही तरीका होती हैं. एक बार ट्राई करके देखिए क्या पता आपको ये extra loving लगे!

5. Delayed pleasure: हालांकि Orgasm तक पहुंचना आपकी cup of tea नहीं है. सेक्स के दौरान जब आपको लगने लगे कि आप Climex के नज़दीक हैं तो कुछ पलों के लिए खुद पर control करें और फिर शुरू करें...ऐसा करना आपको Orgasm के peak तक ले जा सकता है. एक बार try करें, ये आपके लिए amazing experience होगा.

6.एकदम नई जगह पर: एकदम नई और different जगह पर सेक्स करना भी आपकी सेक्स लाइफ में spice add करता है. जैसे कार या किसी ऐसी जगह जहां आपको पूरी तरह privacy मिल सके. बेशक ऐसा करना आपकी सेक्स लाइफ के pleasure को बढ़ा देगा.

7.लड़ाई का बदला वहां लें: वाकई, अगली बार जब आप लोगों के बीच fight हो तो इसे cold war में बदलकर कुछ और दिन खींचने से बेहतर है कि आप Bed पर जाएं और creatively एक-दूसरे पर अपना anger release करें. ऐसा करना आपको Crazy और passionate sex का अनुभव देगा.

8. आपके लिए क्या ज़रूरी है: आपके लिए क्या work करता है और क्या नहीं, ये बात अपने पार्टनर से ज़रूर बताएं. अगर आप थकान महसूस कर रही हैं तो उसे ज़रूर बताएं. ऐसे ही orgasm फील करने का दिखावा न करें. आपकी शेयरिंग से वो समझ पाएगा कि उसे अब क्या करना है और क्या नहीं. इससे आप दोनों ही intercourse और दूसरी सेक्स activities को ज्यादा enjoy कर पाएंगे.

किस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुष

आपकी हस्ती खेलती सेक्स लाइफ को बिगाड़ सकती है ये परेशानियां

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे


बाथटब में न्यूड होकर नहाती नजर आई यह मॉडल, देखने वालों के छूटे पसीनेबाथटब में न्यूड होकर नहाती नजर आई यह मॉडल, देखने वालों के छूटे पसीने

$
0
0

आजकल कई मॉडल अपनी हॉटनेस दिखाने में आगे निकल रहीं हैं. ऐसे में इनमे से कई मॉडल्स को तो आप बखूबी जानते ही है. वहीं आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं उनका नाम है alina lopez है. जो अपने हुस्न की बिजलिया गिराने में को कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. इस मॉडल ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाकर लोगों के दिलों का चैन लूट लिया है. हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इनकी हॉट एंड न्यूड फोटोज के करोड़ों लोग दीवाने है. 

alina lopez ने सोशल मीडिया पर भी जो जो तस्वीरें शेयर की है वह बेहतरीन है. उनकी तस्वीरों को काफी पसन्द किया जा रहा है. alina lopez की इन तस्वीरों को काफी लाइक्स भी मिले है हर दिन वह बिकिनी में अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करने में आगे निकल जाती है. फिलहाल इन तस्वीरों में भी alina lopez  बिकनी में नजर आई है. इस मॉडल ने हर बार अपना सेक्सी फिगर दिखाया है. इस मॉडल का फिगर देखने के बाद हर कोई इस मॉडल का कायल हो जाता है.

alina lopez ने इस बार तो सभी हदों को पार कर दिया है. इस मॉडल का हर एक अंग सेक्सी है जो आप देख सकते हैं. हम आपको बता दें कि alina lopez न्यूड फोटोज ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. alina lopez की कई ऐसी भी तस्वीर है जिसमे उन्होंने बैकलेस ऑउटफिट पहना है. जो आप यहाँ देख सकते हैं.

इस मॉडल के फिगर पर मत जाना, अपनी अदाओं से लोगों को बना रही दीवाना

जब चाहे जब न्यूड हो जाती है यह मॉडल, दिखाती है सेक्सी बूब्स

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

जानिए सेक्स से जुड़ी कुछ अनचाही बातेंजानिए सेक्स से जुड़ी कुछ अनचाही बातें

$
0
0

भले ही आप कितने भी बिज़ी हों, आपको एक-दूसरे के लिए समय निकालना ही होगा. वीकेंड पर बाइक राइड या लॉन्ग ड्राइव पर जाएं. आप बीच, वॉटर पार्क, मूवी या आसपास के गार्डन में भी जाकर कुछ समय एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं. आपस में बिताए इस समय का असर आपकी बेडरूम लाइफ पर काफ़ी सकारात्मक होगा.

– सेक्स अब पहले की अपेक्षा कम होता है.

– रोमांटिक बातें लगभग बंद हो गई हैं.

– सेक्स में कुछ नया करने की चाह नहीं होती.

– सेक्स मात्र शारीरिक क्रिया बनकर रह गई है.

– एक-दूसरे की बात सुनने या चाहत जानने की जिज्ञासा नहीं रही.

– पार्टनर सेक्स को टालने लगे हैं.

– हमेशा थकान या बिज़ी रहने के कारण सेक्स में दिलचस्पी कम हो गई है.

– सेक्स को पहले की तरह एंजॉय नहीं करते.

– सेक्स के समय पार्टनर की दिलचस्पी और सहयोग नहीं मिलता.

– पार्टनर अब पहले की तरह आकर्षक नहीं लगता, फिर भले ही वो कितने ही आकर्षक कपड़ों में सामने आए और सेक्स में पहल भी करे, लेकिन आपका ध्यान ही नहीं जाता उसकी तरफ़.

– पार्टनर की दिलचस्पी सेक्स में कम हो गई है, तो आपका फर्ज़ बनता है कि आप पहल करें और पार्टनर की दिलचस्पी फिर से जगाएं.

– पार्टनर से पूछें कि उसे कोई मानसिक या शारीरिक समस्या तो नहीं. यदि है, तो एक्सपर्ट से संपर्क करें.

– सेक्स में ज़बर्दस्ती कभी भी न करें, क्योंकि इससे पार्टनर की सेक्स के प्रति दिलचस्पी और आपके प्रति लगाव भी कम होता जाएगा.

– उससे प्यार से बात करें, बात करते समय सहलाएं, चूमें और बालों में हल्के-हल्के उंगलियां फेरें. ऐसा करने पर मूड न होने पर भी धीरे-धीरे मूड बनने लगता है और पार्टनर बेहतर महसूस करता है.

– हाइजीन का पूरा ख़्याल रखें. कई बार इस तरह की बातें भी सेक्स में दिलचस्पी कम कर देती हैं और पार्टनर चाहकर भी कुछ बोल नहीं पाता. बेहतर होगा कपल्स साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें.

– कमरे का माहौल भी शांत और रोमांटिक हो. चादर वगैरह भी साफ़-सुथरी होनी चाहिए.

– अपने स्मार्ट फोन और लैपटॉप को बेडरूम से दूर ही रखें. इनका बहुत ज़्यादा प्रयोग या टीवी देखना भी सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. आजकल इन गैजेट्स ने हमारी लाइफ में बहुत हद तक जगह बना ली है, लेकिन इन्हें हम-तुम के बीच ङ्गवोफ न बनने दें. इससे पार्टनर को लगेगा कि आपको उसमें दिलचस्पी ही नहीं है और न आपका ध्यान उसकी बातों की तरफ़ है.

– पर्सनल टाइम में पार्टनर को पूरा अटेंशन दें, उसे यह लगना चाहिए कि यह व़क्त स़िर्फ और स़िर्फ आप दोनों का है, जिसमें किसी और के लिए कोई जगह नहीं.

– पार्टनर को यह महसूस कराएं कि सेक्स से भी कहीं अधिक ज़रूरी आपके लिए उनका साथ है. इस तरह का भावनात्मक लगाव एक-दूसरे को और क़रीब लाता है.

– सेक्स में क्या नयापन लाना चाहिए इस पर भी खुलकर न स़िर्फ चर्चा करें, बल्कि साथ मिलकर प्लान करें कि आज की रात या इस वीकेंड को कैसे और भी रोमांटिक बनाया जा सकता है.

– कलर्स भी सेक्स लाइफ पर प्रभाव डालते हैं, तो एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हुए कमरे में कलर्स ऐड करें. अपने आउटफिट्स और इनर वेयर में भी सेक्सी कलर्स और स्टाइल सिलेक्ट करें.

– सेक्स के व़क्त काम व तनाव को भूलकर पार्टनर पर ही पूरा ध्यान केंद्रित होना चाहिए, वरना अक्सर लोग उस व़क्त भी दूसरी बातें करते हैं और सेक्स को एक क्रिया मात्र बना देते हैं, जिससे पार्टनर को लगता है कि उनका साथी उन्हें स़िर्फ इच्छा पूरी करनेवाला जिस्म समझता है.

– दूसरी तरफ़ कुछ लोग सेक्स को एक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं, ख़ासकर महिलाएं सेक्स को इमोशनल ब्लैक मेलिंग का बेहतरीन हथियार समझती हैं और सेक्स के व़क्त ही तरह-तरह की डिमांड करके पति से बातें मनवाने की कोशिश करती हैं. ऐसा करने से पति के मन में पत्नी के प्रति वो सम्मान नहीं रह जाता और वो भी प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाने लगता है.

– सेक्स के समय रोमांटिक बातें ही करें. ताने-उलाहने व शिकवे-शिकायत से बचें.

– पुरानी रोमांटिक बातें व साथ गुज़ारे हसीन पलों को याद करें, उन पर बात करें, साथ हंसें, खिलखिलाएं, क्योंकि ये तमाम बातें आपको ताज़गी का एहसास कराती हैं.

– सेक्स लाइफ को बोरिंग होने से बचाने का मतलब स़िर्फ बेडरूम तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि हर पल, हर लम्हे को आपको बेहतर बनाना होगा. एक-दूसरे को अटेंशन देना होगा, क्योंकि पूरे दिन के क्रियाकलापों का निचोड़ ही सेक्स लाइफ में झलकता है. दिन अच्छा होगा, मूड अच्छा होगा, तो रिश्ता बेहतर होगा… और बेहतर रिश्ते का मतलब है बेहतर सेक्स लाइफ और मज़बूत-अटूट बंधन.

आपकी हस्ती खेलती सेक्स लाइफ को बिगाड़ सकती है ये परेशानियां

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे

इस उम्र में सेक्स करना होता है फायदेमंद

बेहद टाइट है इस मॉडल के अंग, जो भी देख ले हो जाए दंगबेहद टाइट है इस मॉडल के अंग, जो भी देख ले हो जाए दंग

$
0
0

दोस्तों वैसे तो अपने सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक हॉट मॉडल्स देखी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस मॉडल के बारें में बताने जा रहे है उसकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने है. इस मॉडल ने हर बार अपना सेक्सी फिगर दिखाया है. इस मॉडल के कातिलाना पोज को देखने के लिए लोग पागल भी है और हर दिन इस मॉडल को लोग पसंद करते हैं. वैसे हम जिस मॉडल की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि Nienna Jade है.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर Nienna Jade अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. वैसे हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर बेहद कामुक पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. इस मॉडल का हर फोटो सभी को पागल कर देता है. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं इस मॉडल के फोटोज जो आपको दीवाना बना देंगे. वैसे यह मॉडल अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

यह मॉडल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाती है. फैंस भी इस मॉडल की हॉट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. जैसे ही मॉडल कोई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है फैंस तेजी से लाइक करना शुरू कर देते हैं. वैसे इंस्टाग्राम पर Nienna Jade के 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनकी हर तस्वीर को पसंद करते हैं.

जब चाहे जब न्यूड हो जाती है यह मॉडल, दिखाती है सेक्सी बूब्स

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

बड़े-बड़े बूब्स दिखाने में कभी पीछे नहीं रहती यह मॉडल, देखकर हिल उठते हैं लोगबड़े-बड़े बूब्स दिखाने में कभी पीछे नहीं रहती यह मॉडल, देखकर हिल उठते हैं लोग

$
0
0

मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आज lela star का बड़ा नाम है. हर दिन यह मॉडल सभी को अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. आज हम आपको उसकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जो आपके दिल को छु लेंगी. lela star एक बेहतरीन मॉडल और सेक्सी एक्ट्रेस हैं और वो हर बार ही अपने हॉट अंदाज़ के चलते सुर्ख़ियों में छा जाती हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 12 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं जो कि हर बार ही मॉडल के हुस्न के दीदार के इंतजार में पाए जाते हैं. फ़िलहाल आप देख सकते हैं कि इन तस्वीरों में उनका बोल्ड फिगर. lela star फिटनेस को लेकर भी काफी एक्‍टिव रहती हैं और वह हर दिन बोल्ड हो जाती हैं.

यह मॉडल हर बार अपनी फोटो से अपने लाखों फैंस के दिल जीत लेती है. वहीं इनसे जुड़ी एक खास बात यह है कि हर बार lela star इस तरह के फोटो शेयर करती है. lela star हर दिन बोल्ड हो जाती हैं जो इन्हे देख लेता है पागल ही हो जाता है. lela star के ऐसे फोटोज आपने कभी नहीं देखे होंगे इस बात के लिए हम शर्त लगवा सकते हैं. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं lela star के फोटोज.

बाथटब में न्यूड होकर नहाती नजर आई यह मॉडल, देखने वालों के छूटे पसीने

जैस्मीन भसीन ने बताया दिमाग को शांत और स्थिर रखता है योग

शिवांगी जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बताया 'योग' करने का महत्व

सेक्स से सम्बंधित वो 06 बातें, जिससे पुरुष आज भी है अनजानसेक्स से सम्बंधित वो 06 बातें, जिससे पुरुष आज भी है अनजान

$
0
0

सेक्‍स संबंध बनाते वक्‍त महिलाएं किसी पुरुष से क्‍या चाहती हैं, यह हमेशा से ही शोध का विषय रहा है. इस पर पहले भी काफी कुछ लिखा जा चुका है. जब इस मुद्दे पर शोध किए गए तो पता चला कि सेक्‍स से जुड़े विषय के एक्‍सपर्ट्स के अलावा 700 से ज्‍यादा महिलाओं ने खुलकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं. महिलाएं बिस्‍तर पर क्‍या चाहती हैं मर्द से, जानिए वो 06 राज...

1. सिर्फ कामक्रीड़ा पर ही हो पूरा ध्‍यान: बिस्‍तर पर महिला पार्टनर की यौन-इच्‍छा को तृप्‍त करने के लिए सबसे जरूरी चीज है- ‘जज्‍बा’. सर्वे में शामिल करीब 42 फीसदी महिलाओं ने यह बात स्‍वीकार की है. महिलाएं कई तरीके से पुरुषों के प्‍यार को महसूस करती हैं, जिनमें सबसे ज्‍यादा इनका ध्‍यान खींचता है आपके मुंह से की गईं ‘शरारतें’. आंखों में आंखें डालकर प्‍यार जताना, होठों को संवेदनशील अंगों पर फिराना, किसी और तरीके से देह को छूना महिलाओं को भाता है. जीभ के अगले भाग से नाजुक अंगों का स्‍पर्श भी महिलाओं का मन मचलने के लिए काफी होता है.

2. फोरप्‍ले की अहमियत सबसे ज्‍यादा: कामक्रीड़ा का असली मजा सिर्फ चरम तक पहुंचने पर ही नहीं है, बल्कि इसके हर पल का भरपूर आनंद लेना चाहिए. फोरप्‍ले भी इसका अहम पार्ट है, जिसका अपना मजा है. सर्वे में शामिल महिलाओं ने माना कि फोरप्‍ले के दौरान होने वाली उत्तेजना एकदम अलग तरह की होती है. महिलाओं ने कहा कि पुरुषों को सेक्‍स के मामले में थोड़ा ‘क्रिएटिव’ होना चाहिए. कुछ नया और एकदम अलग अंदाज में किया जाना महिलाओं को खूब भाता है.

3. ‘आनंद’ व ‘संतुष्टि’ में फर्क है: जंहा शोध में यह पाया गया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी यह माना कि उन्‍हें कंडोम के बिना यौन संबंध ज्‍यादा अच्‍छा लगता है. पर महिलाओं ने यह भी माना कि दरअसल संभोग के दौरान कंडोम का इस्‍तेमाल किए जाने पर उन्‍हें ज्‍यादा सुकून मिलता है. यह सुकून 'प्रोटेक्‍शन' को लेकर होता है. सर्वे में शामिल महिलाओं ने कहा कि कंडोम यौन रोगों से बचाव का यह कारगर तरीका है. इसके इस्‍तेमाल से महिलाएं खुलकर सेक्‍स का भरपूर मजा ले पाती हैं.

4. धीरे-धीरे, आराम से: सभी महिलाएं यही चाहती हैं कि उसके बेहद कोमल अंगों को शुरुआती दौर में ज्‍यादा तकलीफ न दी जाए. महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं कि वे उसके सेंसिटिव अंगों के साथ संवेदनशीलता से ही पेश आएं. मतलब यह कि संभोग के दौरान वे चाहे तो जीभ व उंगलियों का इस्‍तेमाल करके जरूरी उत्तेजना पैदा करें, पर कष्‍ट देने से बाज आएं.

5. वातावरण का भी पड़ता है असर:  शोध के दौरान 50 फीसदी महिलाओं ने स्‍वीकार किया कि संभोग के दौरान अनुकूल मौसम व वातावरण न होने की वजह से वे चरम तक न पहुंच सकीं. महिलाओं ने माना कि दरअसल पुरुषों के ठंडे पांव की वजह से उन्‍हें ज्‍यादा तकलीफ होती है. डॉ. होल्‍सटेज ने कहा कि सेक्‍स के दौरान वातावरण भी काफी मायने रखता है. अगर कमरे का तापमान अनुकूल रहता है, तो यह सेक्‍स का मजा बढ़ा देता है.

6. सेक्‍स के दौरान पोजिशन का भी रखें ख्याल:  सेक्‍स संबंध बनाने के दौरान पोजिशन का भी खयाल रखना बेहद जरूरी होता है. स्‍त्री के निचले भाग को अगर दो-तीन तकियों के सहारे थोड़ा-सा और ऊपर उठाकर संभोग किया जाए, तो इससे संसर्ग ठीक से हो पाता है. वह स्थिति भी बेहतर होती है, जब स्‍त्री लेटे हुए पुरुष के ऊपर आकर संभोग करती है. इससे स्त्रियां ‘उन’ अंगों में ज्‍यादा उत्तेजना महसूस करती हैं. एक और पोजिशन महिलाओं व पुरुषों को अच्‍छा लगता है, वह है ‘डॉगी स्‍टाइल’. मतलब, जिसमें स्‍त्री घुटनों और हाथों के बल खुद को संतुलित किए रहती है और पुरुष उसके ठीक पीछे जाकर संभोग करता है.

किस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुष

आपकी हस्ती खेलती सेक्स लाइफ को बिगाड़ सकती है ये परेशानियां

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे

Viewing all 12142 articles
Browse latest View live