Quantcast
Channel: Newstracklive.com | yon-jeeven
Viewing all 12142 articles
Browse latest View live

121 साल पहले हुई थी गलवां घाटी की खोज, इस शख्स के नाम पर पड़ा था जगह का नाम121 साल पहले हुई थी गलवां घाटी की खोज, इस शख्स के नाम पर पड़ा था जगह का नाम

$
0
0

देश में चीन की नापाक हरकतों को लेकर आक्रोश का माहौल बना हुआ है. वहीं आज हम आपको लद्दाख की गलवां घाटी के बारें में बताने जा रहे है. करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख की गलवां घाटी में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं. यह घाटी अक्साई चीन इलाके में आती है, जिस पर चीन अपनी नजरें पिछले 60 सालों से गड़ाए हुए बैठा है. 1962 से लेकर 1975 तक भारत-चीन के बीच हुए युद्ध में गलवां घाटी ही केंद्र में रही है. और अब 45 सालों बाद फिर से घाटी के हालात बिगड़ गए हैं.

दरअसल, गलवां घाटी का नाम लद्दाख के रहने वाले चरवाहे गुलाम रसूल गलवां के नाम पर पड़ा था. सर्वेंट ऑफ साहिब नाम की पुस्तक में गुलाम रसूल ने बीसवीं सदी के ब्रिटिश भारत और चीनी साम्राज्य के बीच सीमा के बारे में बताया गया है. गुलाम रसूल गलवां का जन्म सन 1878 में हुआ था. गुलाम रसूल को बचपन से ही नई जगहों को खोजने का जुनून था. इसी जुनून की वजह से गुलाम रसूल अंग्रेजों का पसंदीदा गाइड बन गया. अंग्रेजों को भी लद्दाख का इलाका बहुत पसंद आया था. ऐसे में गुलाम रसूल ने 1899 में लेह से ट्रैकिंग शुरू कर दी थी और लद्दाख के आसपास कई नए इलाकों तक अपनी पहुंच बनाई. इसी कड़ी में गुलाम रसूल गलवां ने अपनी पहुंच गलवां घाटी और गलवां नदी तक बढ़ाई. ऐसे में इस नदी और घाटी का नाम गुलाम रसूल गलवां के नाम पर पड़ा।

बता दें की गुलाम रसूल गलवां बहुत कम उम्र में ही एडवेंचर ट्रेवलर कहे जाने वाले सर फ्रांसिस यंगहसबैंड की कम्पनी में शामिल हो गया. सर फ्रांसिस ने तिब्बत के पठार, सेंट्रल एशिया के पामेर पर्वत और रेगिस्तान की खोज की थी. अंग्रेजों के साथ रहकर गुलाम रसूल भी अंग्रेजी बोलना, पढ़ना और कुछ हद तक लिखना भी सीख लिया था. 'सर्वेंट ऑफ साहिब्स' नाम की गुलाम रसूल ने ही टूटी-फूटी अंग्रेजी भाषा में लिखी. हालांकि इस किताब का शुरुआती हिस्सा सर फ्रांसिस यंगहसबैंड ने लिखा था. लेह के चंस्पा योरतुंग सर्कुलर रोड पर गुलाम रसूल के पूर्वजों का घर है. उनके नाम पर यहां गलवां गेस्ट हाउस भी है.

इस बच्चे का वीडियो देख लोगों का दिल हुआ खुश, जमकर हो रहा है वायरल

जब चोर चोरी करने के बजाए डिलीवरी बॉय के गले मिलकर चले गए, वायरल हुआ वीडियो

यहां पर बेटी की शादी में पिता को देने होते है 21 जहरीले सांप, हैरान कर देने वाली है वजह

 


जब हाथी को पसंद आई कार तो बोनट पर बैठकर किया ऐसा कामजब हाथी को पसंद आई कार तो बोनट पर बैठकर किया ऐसा काम

$
0
0

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो की हैरान कर देने वाले होते है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दुनिया में बहुत से लोग ऐसे रास्तों से गुजरते हैं जहां उनका राब्ता जंगली जानवरों से हो जाता है. यह वीडियो एक ऐसे ही घटना का है. इसमें एक कार चालक हाथी को देखकर गाड़ी रोक देता है. लेकिन उसे बिलकुल अंदाजा नहीं होता कि हाथी वहां से चुपचाप निकल जाने की बजाय गाड़ी में इंटरेस्ट दिखाने लगेगा. जी हां, हाथी कार पर अपना इतना दबाव डाल देता है कि कार के कुछ पुर्जे टूटकर जमीन पर बिखर जाते हैं. मसलन, बोनट का अगला हिस्सा, साइड मिरर आदि.

बता दें की इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बिन बुलाए जब आप मेरे घर पहुंच जाएं? मैं आपको बताता हूं क्या होगा…. ’ सड़क पर कार खड़ी है, जिसके अगले टायर पर हाथी अपना एक पैर रखता है. वह पूरा जोर लगाकर गाड़ी को हिला देता है. इसके बाद वो कार के बोनट की तरफ बढ़ता है और उस पर बैठ जाता था. ठीक उसी तरह से जैसे इंसान बैठते हैं.

दरअसल, हाथी के भार से गाड़ी आगे की तरफ झुक जाती है. लेकिन हाथी इससे भी संतुष्ट नहीं होता. वो गाड़ी के बोनट पर एक पैर रखकर उस पर खड़ा हो जाता है. कार दबने लगती है. कार का कुछ हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर जाता है. इस दौरान शायद ही कोई सोच पाता है कि कार में लोग भी हैं. क्योंकि जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वो कार को रिवर्स में लेकर वहां से निकलने में कामयाब होते हैं.

खुदाई में मिली 1700 साल पुरानी ऐसी चीज, जिसे देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान

इस बच्चे का वीडियो देख लोगों का दिल हुआ खुश, जमकर हो रहा है वायरल

यहां पर बेटी की शादी में पिता को देने होते है 21 जहरीले सांप, हैरान कर देने वाली है वजह

 

पूरी की पूरी न्यूड है यह मॉडल, देखते ही निकल जाएगा पसीनापूरी की पूरी न्यूड है यह मॉडल, देखते ही निकल जाएगा पसीना

$
0
0

आज हम जिस मॉडल के फोटोज लेकर आए हैं उन्हें देखकर आप दम भरने लगेंगे. वैसे भी आजकल कई मॉडल हैं जो अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल कर देती हैं. फिलहाल इस मॉडल का सेक्सी अवतार सभी को पागल कर देता है और यह मॉडल का नाम Connie carter है. आपको बता दें कि Connie carter का बहुत सेक्सी अवतार सभी देखना पंसद करते हैं और यह मॉडल अपना सेक्सी अवतार दिखाने में कामयाब भी हो ही जाती है.

Connie carter न्यूड होने में कभी भी पीछे नहीं रहती है और वह ऐसा काम इंटरनेट पर आए दिन करती ही रहती है और बेबाकी के साथ अपने कातिलाना फोटोज वे सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती है. Connie carter का सेक्सी फिगर देखने के बाद सभी इसके कायल हो जाते हैं और Connie carter का लुक वाकई में पागल बना देता है. आपको यह भी बता दें आए दिन Connie carter अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हॉट और सेक्सी फोटो साझा कर इंटरनेट का माहौल गर्म कर देती है और उनकी फोटोज हमेशा से ही तहलका मचाती रहती है.

हर बार की तरह इस बार फिर से Connie carter द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी और बोल्ड फोटो फैंस के लिए डाले गए हैं. इस मॉडल का यह अवतार देखने के बाद फिलहाल आपके तो होश ही उड़ने वाले हैं और यह बात हम यकीन से कह सकते हैं. Connie carter के इंस्टाग्राम पर 87 लाख फॉलोवर्स हैं और यह मॉडल कभी भी अपने लाखों फैंस को निराश नहीं करती है. आइए देखते हैं आज इस मॉडल के फोटोज.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दावैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

$
0
0

कुछ दिन पहले चंद्र ग्रहण लगा था अब इसके बाद इसी महीने में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण की मायनों में काफी खास है और इस दौरान सूर्य का भी अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है. 21 जून को इस ग्रहण की शुरुआत सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगी, जो दोपहर में 3 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा. इस संबंध में वैज्ञानिकों के अनुसार करीब 6 घंटे तक इस ग्रहण के लगे रहने से कई रहस्यों से पर्दा उठाने में मदद मिलेगी. यूं कहें तो आने वाले वक्त में यह ग्रहण मील का पत्थर साबित हो सकता है.

बता दें की 21 जून को लगने वाले इस ग्रहण का पूरे विश्व में काफी चर्चा में चल रही है और इसको लेकर काफी अध्ययन भी किया जा रहा है. 9 बजकर 15 मिनट पर इस ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी और 12 बजकर 10 मिनट पर इसमें रिंग ऑफ फायर दिखेगी. खगोलशास्त्रियों के अनुसार, भारत में यह ग्रहण 10 बजे से दिखाई देना शुरू हो जाएगा. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो इसकी शुरुआत अफ्रीका से हो रही है. यह सबसे पहले अफ्रीका के युथोपिया में दिखेगा. यहां पर ये 100 फीसदी दृश्यमान होगा. इसके बाद ये दक्षिण पाकिस्तान में दिखाई देगा. उसके बाद ये भारत के राजस्थान में प्रवेश करेगा.

हालांकि ग्रहण के समय सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं तो इससे मैग्नेटिक प्रभाव पड़ता है. पृथ्वी और चंद्रमा से ज्वार भाटा उठने लगते हैं और तीनों के एक सीध में आने की वजह से चुंबकीय तरंगें पैदा होने लगती हैं. इन तरंगों के वजह से कुछ लोगों में मानसिक बेचैनी और सुस्ती जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. अगर वैज्ञानिक फायदों की बात करें तो यह ग्रहण आयन मंडल के अध्ययन के लिए सबसे बेहतर माना जा रहा है. सूर्य की किरणें जब बंद हो जाती हैं तो आयन मंडल का अध्ययन करना आसान होता है. इस दौरान आयन मंडल के बनावट और संरचना के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. इसके अलावा वैज्ञानिक वातावरण और जानवरों पर भी ग्रहण से पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करते हैं. क्योंकि आमतौर पर ग्रहण के समय पर जानवर विचलित होने लगते हैं. यह ग्रहण लंबे समय तक जारी रहेगा. ऐसे में अध्ययन करने के लिए काफी समय मिलेगा.

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

जब हाथी को पसंद आई कार तो बोनट पर बैठकर किया ऐसा काम

पीछे से जितनी सेक्सी आगे से उतनी ही हॉट है यह मॉडलपीछे से जितनी सेक्सी आगे से उतनी ही हॉट है यह मॉडल

$
0
0

मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में आज Rachelaa का बड़ा नाम है. हर दिन कई मॉडल अपने सेक्सी बदन को दिखाती है. ऐसे में यह भी उन्ही में शामिल है. हर दिन यह मॉडल सभी को अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. आज हम आपको उसकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जो आपके दिल को छु लेंगी. Rachelaa एक बहुत ही बोल्ड टाइप की मॉडल और सेक्सी एक्ट्रेस हैं और वो हर बार ही अपने हॉट अंदाज़ के चलते सुर्ख़ियों में छा जाती हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 315k फॉलोअर्स मौजूद हैं जो कि हर बार ही मॉडल के हुस्न के दीदार के इंतजार में पाए जाते हैं. फ़िलहाल आप देख सकते हैं कि इन तस्वीरों में उनका बोल्ड फिगर. फिलहाल आप यह सोच रहे होंगे कि Rachelaa ने अपना फिगर किस तरह से मेंटेन किया हुआ हैं, तो हम आपको बता दें कि वह अपने आपको फिट रखने के लिए जिम जाती हैं. इस मॉडल का सेक्सी फिगर जिम के कारण इतना बेहतरीन है.

Rachelaa फिटनेस को लेकर भी काफी एक्‍टिव रहती हैं और वे हर बार अपनी फोटो से अपने लाखों फैंस के दिल जीत लेती है. हर बार इस मॉडल के सेक्सी फोटोज सामने आ जाते हैं जो लोगों के दिलों को जीत लेते हैं. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं इस मॉडल के फोटोज.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

पीछे से पूरी न्यूड हुई यह मॉडल, सोशल मीडिया पर मच रही हलचल

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर

लॉकडाउन का ऐसा असर की चंबल में नजर आने लगे हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चेलॉकडाउन का ऐसा असर की चंबल में नजर आने लगे हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चे

$
0
0

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. हालांकि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर हमारे वातावरण और प्रकृति पर पड़ा है. शुद्ध हवा और शांत माहौल की बदौलत कई अच्छे बदलाव आज हमे देखने को मिल रहे हैं. इसी दौरान चंबल नदी का तट भी विलुप्त होते जा रहे घड़ियालों के बच्चों से चहक उठा है. जी हां, राजस्थान के धौलपुर, मध्य प्रदेश के देवरी और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के वाह इलाके में चंबल नदी के 435 किलोमीटर क्षेत्र में घड़ियाल अभ्यारण्य बना हुआ है. यहां घड़ियालों को बचाने और उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जाते रहते हैं. फिलहाल चंबल नदी में घड़ियालों की संख्या 1859 है. अगर जन्म लेने वाले घड़ियालों के बच्चों को जोड़ा जाए तो इनकी संख्या करीब तीन हजार के आसपास हो सकती है.

बता दें की मध्य प्रदेश के देवरी और राजस्थान के धौलपुर रेंज में करीब 1100 से अधिक घड़ियाल के बच्चे अंडों से बाहर निकल आए हैं. इसके साथ ही आगरा के वाह से भी काफी अंडों से बच्चे बाहर निकल आए हैं. अगर इन बच्चों की लंबाई 1.2 मीटर होगी तो इन्हें नदी में छोड़ दिया जाएगा. कम लंबाई वाले बच्चों को अभ्यारण केंद्र में रखा जाता है और लंबाई पूरी होने पर चंबल नदी में छोड़ दिया जाता है. आपको बता दें कि 1980 से पहले जब भारतीय प्रजाति के घड़ियालों का सर्वे हुए था, तो उस वक्त चंबल नदी में केवल 40 घड़ियाल ही मिले थे जबकि 1980 में इनकी संख्या 435 हो गई थी. उसी वक्त से इस इलाके को घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र घोषित किया गया था.

दरअसल, चंबल नदी के किनारे झुंड में इन बच्चों की उछल-कूद देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं. ऐसा पहली बार नजारा देखने को मिला है, जब हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चों ने जन्म लिया है. अप्रैल से जून तक घड़ियाल का प्रजनन काल रहता है. मादा घड़ियाल मई-जून में रेत में 30 से 40 सेमी का गड्ढा खोद कर 40 से लेकर 70 अंडे देती है. जब इन अंडों में सरसराहट शुरू हो जाती है, तो मादा रेत हटा कर बच्चों को निकालती है और चंबल नदी में ले जाती है.

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

 

800 साल पुराना भारत का वो किला, जिसे कहा जाता है 'सांपों का किला'800 साल पुराना भारत का वो किला, जिसे कहा जाता है 'सांपों का किला'

$
0
0

भारत में ऐसे कई किले मिल जाते है, जो कई हजारों साल पुराने हैं और कुछ तो इतने पुराने कि किसी को पता ही नहीं कि वो आखिर कब बने हैं और किसने बनवाए थे. एक ऐसे ही प्राचीन और एतिहासिक किले के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे 'सांपों का किला' कहा जाता है. जी हां, यह किला 800 साल से भी ज्यादा पुराना है. माना जाता है कि इसका निर्माण 1178 से 1209 ईस्वी के बीच शिलाहार शासक भोज द्वितीय ने कराया था. ये कहा जाता है कि 'कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली' वाली कहावत इसी किले से जुड़ी हुई है.

बता दें की इस किले का नाम है पन्हाला दुर्ग, जिसे पन्हालगढ़, पनाला और पहाला आदि नामों से भी जाना जाता है. यह किला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से दक्षिण पूर्व में 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पन्हाला वैसे तो एक छोटा सा शहर और हिल स्टेशन है, लेकिन इसका इतिहास शिवाजी महाराज से जुड़ा हुआ है. वैसे तो यह किला यादवों, बहमनी और आदिल शाही जैसे कई राजवंशों के अधीन रह चुका है, लेकिन 1673 ईस्वी में इसपर शिवाजी महाराज का अधिकार हो गया. ये भी कहा जाता है कि शिवाजी महाराज पन्हाला किले में सबसे अधिक  वक्त तक रहे थे. उन्होंने यहां 500 से भी ज्यादा दिन बिताए थे. इसके बाद में यह किला अंग्रेजों के अधीन हो गया था.

दरअसल, पन्हाला दुर्ग को 'सांपों का किला' इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसकी बनावट टेढ़ी-मेढ़ी है यानी यह देखने में ऐसा लगता है जैसे कोई सांप दीवार पर चल रहा हो. इसी किले के पास जूना राजबाड़ा में कुलदेवी तुलजा भवानी का मंदिर स्थित है, जिसमें एक गुप्त सुरंग बनी है, जो सीधे 22 किलोमीटर दूर पन्हाला किले में जाकर खुलती है. फिलहाल इस सुरंग को बंद कर दिया गया है. इसी किले में तीन मंजिला इमारत के नीचे एक गुप्त रूप से बनाया गया कुआं है, जिसे अंधार बावड़ी के नाम से जाना जाता है. यहां माना जाता है कि इस बावड़ी का निर्माण मुगल शासक आदिल शाह ने करवाया था. इसके निर्माण की वजह ये थी कि आदिल शाह का मानना था कि जब भी दुश्मन किले पर हमला करेंगे तो वो आसपास के कुओं या तालाबों में मौजूद पानी में जहर मिला सकते हैं.

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

 

 

महीने के छह लाख की कमाई करने वाला पायलट बना डिलीवरी बॉय, जानें क्या है मामलामहीने के छह लाख की कमाई करने वाला पायलट बना डिलीवरी बॉय, जानें क्या है मामला

$
0
0

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन को अपनाया. इसके वजह से लोगों का बाहर खाना, ट्रेवल करना, शॉपिंग करना आदि सब कुछ बंद हो गया और बहुत से बिजनेस ठप्प भी पड़ गए. इससे बेरोजगारों की संख्या बढ़ने लगी. एविएशन सेक्टर भी मंदा चलने लगा. इस वजह से कई कर्मिशियल पायलट बेरोजगार हैं. लेकिन कहते हैं ना, चाहे कुछ हो जाए- शो मस्ट गो ऑन! इसलिए तो लोग परिवार का पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ कर ही लेते हैं. कभी हार नहीं मानते है. जैसे थाईलैंड के इस पायलट को ही देख लीजिए, जो कभी नीले आसमान में उड़ाता था लेकिन आज डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर सामान पहुंचा रहा है.  

बता दें की 42 वर्षीय को-पायलट Nakarin Inta पिछले 4 वर्षों से कमर्शियल पायलट के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन कोरोना के चलते  उन्हें एक पायलट से फूड डिलीवरी बॉय बना दिया है. इस बारें में उन्होंने कहा, ‘एयरलाइंस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया है. हालांकि, जिन कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है वो ना के बराबर है. और हां, कईयों को नौकरी से भी निकाला गया है. ’ वो आगे बताते हैं, ‘इस मुश्किल समय में मेरे बहुत से साथी साइड जॉब्स कर रहे हैं. सबको काम पर लौटने का इंतजार है. इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है. लेकिन उन्हें जरूरी उड़ान के ही पैसे दिए जा रहे हैं. ’ उन्होंने मीडिया से कहा कि एक पायलट के तौर पर वो महीने के 4 से 6 लाख रुपये कमा लेते थे. लेकिन कोरोना संकट के दौरान उनके लिए 2 हजार रुपये कमाना भी बड़ी बात हो गई है.

वो आगे कहते हैं, ‘मैं अपने साथियों, कप्तान, केबिन क्रू, डिस्पैचर और अन्य कर्मचारियों को काफी याद करता हूं. और हां, जब यादों का यह इमोशन मुझ पर हावी होता है तो मैं आसमान में उड़ते किसी जहाज को देखने लगता हूं. ’ आपको बता दें की जो लाखों कमाई की नौकरी करता था वो अब एक डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहे है. इस बारें में Nakarin बताते हैं, ‘जब मुझे पहली बार ऑर्डर मिला और मैंने उसे कस्टमर तक पहुंचाया तो वह अनुभव काफी अलग सा था. उस वक्त मुझे लगा कि हां मैं ये काम कर सकता हूं. ’ हालांकि, उन्हें इंतजार है फिर से आसमान में उड़ने का. क्योंकि पायलट बनना उनका बचपन का सपना जो था.

 

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

 


डॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियोडॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियो

$
0
0

एक होता है गिरना, एक होता है लुढ़कना. दोनों में बड़ा फर्क होता है. इंसान कई दफा गिरताहै. लेकिन लुढ़कता बहुत कम ही बार है. बचपने में लुढ़कता है, पहाड़ से गिरने पर लुढ़कता है. लुढ़कने में मजा सा भी आता है बशर्ते दांत ना टूटें और घुटने ना छीलें तो ये अच्छा होता है. खैर, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों का दिन बन रहा है. दरअसल, एक डॉगी का बड़ा प्यारा सा वीडियो सामने आया है. ऐसा वीडियो जिसे देखने के बाद कहोगे कि भैया ऐसे तो लाइफ में एक बार सबको ही लुढ़कना चाहिए. ऐसे करके बहुत मजा आया होगा।

बता दें की रेक्स चैपमैन ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 10 लाख व्यूज मिल चुके है. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.  

अगर वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में एक डॉगी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है, पहाड़ की चोटी से वो लुढ़कना शुरू होता है, सीधे नीचे तक लुढ़कता-लुढ़कता आता है. बीच-बीच में वो अपने मन से ही लुढ़कने लगता है. डॉग की मस्ती का लेवल अलग ही दिख रहा है इसमें। ऐसे डॉगी का लुढ़कना लोगो का काफी पसंद आ रहा है.

लॉकडाउन का ऐसा असर की चंबल में नजर आने लगे हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चे

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

 

दुनिया का ये है सबसे महंगा मसाला, एक किलो की कीमत है तीन लाख रूपएदुनिया का ये है सबसे महंगा मसाला, एक किलो की कीमत है तीन लाख रूपए

$
0
0

दुनिया में एक से बढ़कर एक मसाले पाए जाते हैं, जो अपने स्वाद की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा मसाला भी है, जो अपनी कीमत की वजह से जाना जाता है. इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे महंगा मसाला भी कहा जाता है. इस मसाले के पौधे को भी दुनिया का सबसे महंगा पौधा कहा जाता है. इसे उगाने वाले प्रमुख देशों में भारत समेत फ्रांस, स्पेन, ईरान, इटली, ग्रीस, जर्मनी, जापान, रूस, ऑस्ट्रिया, तुर्किस्तान, चीन, पाकिस्तान और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. भारत में इसकी खेती जम्मू के किश्तवाड़ और जन्नत-ए-कश्मीर के पामपुर (पंपोर) के सीमित क्षेत्रों में अधिक की जाती है.

बता दें की दुनिया के इस सबसे महंगे मसाले का नाम है केसर, जिसे अंग्रेजी में सैफ्रन कहा जाता है. दरअसल, बाजार में केसर की कीमत ढाई लाख रुपये से तीन लाख रुपये प्रति किलो के बीच है. केसर के महंगा होने का कारण यह है कि इसके डेढ़ लाख फूलों से लगभग एक किलो सूखा केसर ही प्राप्त होता है. सोने की तरह महंगा होने की वजह से केसर को 'रेड गोल्ड' भी कहा जाता है. ये भी माना जाता है कि आज से करीब 2300 साल पहले ग्रीस (यूनान) में सबसे पहले सिकंदर महान की सेना ने इसकी खेती की थी. कहा जाता है कि मिस्र की रहस्यमय रानी के तौर पर मशहूर क्लियोपेट्रा भी अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए केसर का उपयोग करती थीं.

दरअसल कुछ लोग ये भी मानते हैं कि केसर की उत्पत्ति दक्षिणी यूरोप के देश स्पेन में हुई है. आज दुनिया में सबसे ज्यादा केसर की खेती स्पेन में ही होती है. केसर के फूलों की खुश्बू इतनी तेज होती है कि आसपास के इलाके महक उठते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर फूल में केवल तीन ही केसर पाए जाते हैं.

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

हर एंगल से सेक्सी लगती है यह मॉडल, कभी नहीं पहनती ब्राहर एंगल से सेक्सी लगती है यह मॉडल, कभी नहीं पहनती ब्रा

$
0
0

आजकल कई मॉडल अपने सेक्सी बदन को दिखाकर लाखों कमा रही है. ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लेकर आए हैं उस मॉडल का नाम Mandy Rose है.  Mandy Rose हर दिन अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल कर देती हैं. Mandy Rose को जो एक बार देख लेता है वह इसे दिल दे बैठता है. Mandy Rose का सेक्सी अवतार सभी के लिए दीवाना कर देने वाला होता है. Mandy Rose को देखने वाले उनके बदन को देखकर उनके दीवाने हो जाते हैं.

वैसे भी Mandy Rose हर दिन बोल्ड हो जाती है और अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. इस मॉडल ने इस बार भी बोल्डनेस की सभी हदों को पार कर दिया है. Mandy Rose ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है I like yachts @denisonyachting आप देख सकते हैं इस तस्वीर में वह सेक्सी दिखाई पड़ रहीं हैं. कुछ समय पहले ही Mandy Rose ने सोशल मीडिया पर बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब पसंद किया गया था. Mandy Rose सबसे फेमस मॉडल में से एक हैं. Mandy Rose अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट फोटोज शेयर करती रहतीं है.

Mandy Rose के इंस्टग्राम पर 2.4 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हाल ही में Mandy Rose ने इंस्टग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिन पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हर तस्वीर में वह सेक्सी बोल्ड दिख रहीं हैं. आइए देखते हैं. हमें यकीन है इन तस्वीरों से आपको प्यार हो जाएगा.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

गीले बदन से लाखों दिलों में आग लगा रही है यह मॉडल

नींद उड़ाकर रख देता है इस मॉडल का सेक्सी फिगर, देख लेने वालों का हो जाता है घायल जिगर

82 वर्षीय महिला ने कोरोना से बचाव के लिए निकाला अनोखा तरीका, बाजार जाते वक्त करती है ऐसा82 वर्षीय महिला ने कोरोना से बचाव के लिए निकाला अनोखा तरीका, बाजार जाते वक्त करती है ऐसा

$
0
0

आज पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है और आज के तारीख में जिस बंदे ने कोरोना वायरस से खुद को बचा लिया, देखा जाए तो वो एक तरह से इस वायरस को मिटाने में ही सहयोग दे रहा है. जी हां, वो कोरोना वाली चैन को तोड़ रहा है. खैर, हम आपको मुद्दे की बात बताते है. क्यूबा के हवाना की एक 82 वर्षीय महिला खुद को कॉर्डबोर्ड बॉक्स से ढ़ककर बाजार जाती हैं. ऐसा वो इसलिए करती हैं ताकि वो कोरोना से बची रहें. रॉयटर्स इंडिया ने यह वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है.

बता दें की इस 82 वर्षीय महिला का नाम Feridia Rojas है. वो खुद को कोरोना से बचाने के लिए ये कार्डबोर्ड बॉक्स पहनती हैं. यहां तक कि वो बाजार सामान लेने जाते समय भी इसे पहनती हैं. इसमें वो खुद को पूरी तरह से कवर कर लेती हैं. इस बारें में वो कहती हैं कि इस कार्डबॉक्स को वो अपना घर मानती हैं. एक तरह से इसमें वो सुरक्षित महसूस करती हैं. इसलिए ही वो इसे यूज करती हैं.

हालांकि स्थानीय लोगों को उनकी इस पहल से काफी खुशी है. ये कार्डबोर्ड Feridia ने खुद ही बनाया है. एक तरह से ये एक शिल्ड का ही काम करता है. 82 साल की इस महिला ने बता दिया कि वो कोरोना से अपने लेवल पर जंग छेड़े हुए हैं. ऐसे ही बचावों से कोरोना को हराया जा सकता है.

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान

इस बंदे ने बनाया अनोखा मास्क, LED लाइट्स से होगा ये कमाल

इस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्डइस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

$
0
0

आज तक समझ नहीं आया है की पहले मुर्गी आई या फिर अंडा. लेकिन लोगों को इसे मतलब नहीं है बस कुछ लोग इसे खाने के अनोखे अंदाज तलाशते हैं, तो कुछ अब भी इस सवाल में उलझे हुए है. हालांकि, दुनिया में बहुत से बंदे ऐसे हैं जिन्होंने अंडे के साथ कमाल के कारनामे और ट्रिक्स किए हुए हैं. आज बात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज उस शख्स की जो अंडों के साथ ऐसा खेल करता है, जिसे देखकर ग्रेविटी पर शक सा हो जाता है. इस बंदे का नाम Mohammed Abelhameed Muqbel है. जनाब मलेशिया की राजधानी कुआला लुम्पुर से आते हैं. उन्होंने अंडे के ऊपर अंडे बेलेंस करके दुनिया को चौंका दिया है!

बता दें की इस बंदे की बेहतरीन कला का वीडियो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 26 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो को देखकर हैरानी भी हो रही है. और हां, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आपने पहले कभी कुछ ऐसा देखा है?’

दरअसल, मोहब्बत मुकबेल ने 10 अप्रैल 2020 सबसे अधिक 3 अंडों को एक के ऊपर एक सिलसिलेवार तरीके से लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. मुकबेल सभी अंडों का सेंटर ऑफ मास पता लगाना जानते हैं. इसी की मदद से वो अंडों की बिल्डिंग सी बना देते हैं, जो किसी आम शख्स के लिए नामुमिकन काम है. इसमें माहिर होने के लिए आपको प्रेक्टिस, एकाग्रता और सब्र की बेहद जरूरत होती है.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords) on

800 साल पुराना भारत का वो किला, जिसे कहा जाता है 'सांपों का किला'

लॉकडाउन का ऐसा असर की चंबल में नजर आने लगे हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चे

वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेतमानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

$
0
0

भारत को मान्यताओं का देश कहा जाता है. देश में तमाम परंपराओं को निभाया जाता है. इसी वजह से इसे आस्था का केंद्र भी कहा जाता है. यहां हर चीजें भगवान का एक आदेश या संकेत के तौर पर ही देखी जाती हैं. इसलिए मानसून की दस्तक से पहले ही कानपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर पहले ही इस बारें में संकेत दे देता है. दरअसल मान्यता है कि बारिश के आने से सात दिन पहले ही मंदिर में ऐसी चीजें होने लगती हैं जिससे इसका पूर्वाभास हो जाता है. इसका नाम जगन्नाथ मंदिर है.

बता दें की यह मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के भीतरगांव विकासखंड से ठीक तीन किलोमीटर की दूरी पर बेहटा गांव में स्थित है. इस मंदिर के बारें में लोगों का कहना है कि प्राचीन मंदिर की छत से अचानक पानी का टपकना बारिश होने के संकेत को दर्शाता है. यहां तेज धूप में भी पानी टपकता है. जिससे ये अनुमान लगाया जाता है कि जल्द ही शहर में बारिश होने वाली है. हालांकि मंदिर के रहस्य को जानने के लिए तमाम सर्वेक्षण भी किए गए. लेकिन इसके बाद भी मंदिर के निर्माण और पानी टपकने के रहस्य से पर्दा नहीं हट पाया. पुरातत्व वैज्ञानिक महज इतना पता लगा पाए कि मंदिर का अंतिम जीर्णोद्धार 11वीं सदी में हुआ था.

हालांकि प्राचीन भगवान जगन्नाथ मानसूनी मंदिर में पानी गर्भ गृह में लगे पत्थर से टपकता है. ये पत्थर मंदिर के शिखर पर लगा हुआ है. ये भी माना जाता है कि पानी की बूंदे जितनी बड़ी होती है, उतनी ही अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जाती है. इसी के आधार पर आस-पास के किसान खेती और फसलों की कटाई की योजना बनाते हैं. कानपुर में स्थित भगवान जगन्नाथ का ये प्राचीन मंदिर बौद्ध मठ के आकार में बना हुआ है. इस मंदिर की दीवारें करीब 14 फीट मोटी हैं. मंदिर के अंदर भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा की काले चिकने पत्थरों की मूर्तियां हैं. जैसी रथ यात्रा पुरी उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में निकलती है वैसे ही रथ यात्रा यहां से भी निकाली जाती है.

डॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियो

82 वर्षीय महिला ने कोरोना से बचाव के लिए निकाला अनोखा तरीका, बाजार जाते वक्त करती है ऐसा

महीने के छह लाख की कमाई करने वाला पायलट बना डिलीवरी बॉय, जानें क्या है मामला

 

बड़े बूब्स और सेक्सी हिप्स से लोगों को पागल कर देती है यह मॉडलबड़े बूब्स और सेक्सी हिप्स से लोगों को पागल कर देती है यह मॉडल

$
0
0

आज हम जिस मॉडल के फोटोज लेकर आए हैं उस मॉडल का नाम miami है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. miami अपने बेहतरीन अंदाज के लिए मशहूर हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. वैसे miami हर दिन बोल्ड अंदाज दिखाती हैं और जो उन्हें एक बार देख लेता है उनका दीवाना हो जाता है. हमें यकीन है इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका मन दीवाना हो जाएगा और आप इन तस्वीरों को एक बार नहीं बल्कि बार बार देखेंगे.

miami अपना सेक्सी अवतार न्यूड फिगर दिखाने में कामयाब हो ही जाती है वह अपने फैंस को एकदम पागल कर देती हैं. उन्हें अधिक बार न्यूड ही देखा जाता है. miami न्यूड होकर लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं. miami का फिगर भी इतना अधिक हॉट है कि देखने वाले एकदम घायल हो जाते हैं. miami का सेक्सी फिगर देखने के बाद सभी इसके कायल हो जाते हैं और miami के हर ओर चर्चे हो रहे हैं. हर दिन miami अपना बोल्ड फिगर दिखाकर सभी को पागल सा कर देती हैं.

miami का बोल्ड हॉट और सेक्सी अवतार सभी को मार ही डालता है. miami इन दिनो अपने बोल्ड फ़िगर को दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रही है. हाल ही में miami ने एक तस्वीर को शेयर कर लिखा है - @bikiniwear आप देख सकते हैं इसमें वह कितनी सेक्सी लग रहीं हैं. आइए देखते हैं और तस्वीरें. जो आप सभी को पागल कर देंगी.

कपड़ों में भी नहीं समाते इस मॉडल के बूब्स, हैं इतने बड़े कि देखते रह जाते हैं लोग

हाय इस मॉडल के बहुत ही सेक्सी है हिप्स, हर कोई लेना चाहता है रिक्स

टाइट बिकनी पहन eriana blanco ने ढाया कहर


दुनिया का एक ऐसा रहस्यमय जहाज, जिसकी कहानी है हैरान कर देने वालीदुनिया का एक ऐसा रहस्यमय जहाज, जिसकी कहानी है हैरान कर देने वाली

$
0
0

दुनिया में कई ऐसे जहाजों के किस्से हैं, जो काफी रहस्मय है. जिनके राज आज तक नहीं पता चल पाए है. आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमय जहाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी अनोखी घटना आज तक अनसुलझी ही रह गई है. इस घटना के बारे में जो कोई भी सुनता है, वो सोचने पर मजबूर हो जाता है. वैसे तो यह घटना कोई खास पुरानी नहीं है, लेकिन फिर भी इसे घटे 72 साल हो चुके हैं.

बता दें की साल 1947 के जून महीने की बात है. उस वक्त मलक्का की खाड़ी में मौजूद व्यापारिक मार्ग से कई समुद्री जहाज गुजर रहे थे. इसी दौरान एक एसओएस संदेश पहुंचा कि जहाज के सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई है. दरअसल, एसओएस संदेश आपातकालीन स्थिति में भेजे जाते है. अब उस जहाज के सिग्नल को पहचानते हुए नजदीक के सभी जहाज उस रहस्यमय जहाज की तरफ बढ़े. उस समय रहस्यमय जहाज के सबसे नजदीक मर्चेन्ट शिप द सिल्वर स्टार था, जो तेजी से उसके पास पहुंच गया. द सिल्वर स्टार के क्रू मेंबर्स जब उस रहस्यमय जहाज पर पहुंते तो वो ये देखकर दंग रह गए कि हर तरफ सिर्फ लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थीं. कई लोगों की तो आंखें भी खुली हुई थीं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो किसी चीज से डरे हुए हों. इसमें सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि मरने वाले लोगों के शरीर पर किसी भी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले थे. उनकी मौत रहस्यमय तरीके से हुई थी. जिसका पता आज तक नहीं चल पाया है.  

इसके बाद में द सिल्वर स्टार के क्रू मेंबर्स जब उस रहस्यमय जहाज के बॉयलर रूम में पहुंचे तो उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगने लगी जबकि वहां का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. अब यह बेहद ही हैरान करने वाली बात थी. यह सब देखने के बाद द सिल्वर स्टार के क्रू सदस्यों ने जल्दी से अपने जहाज पर जाने का निर्णय लिया. द सिल्वर स्टार के क्रू सदस्य अपने जहाज तक पहुंचते, उससे पहले ही उस रहस्यमय जहाज से धुआं निकलने लगा और उसमें आग लग गई. हालांकि किसी तरह क्रू सदस्य अपने जहाज तक पहुंचे. उनके वहां पहुंचते ही उस रहस्यमय जहाज में एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते जहाज समुद्र की गहराईयों में समता चला गया. बता दें की कुछ लोग इस घटना के पीछे रहस्यमय शक्ति को जिम्मेदार बताते हैं तो वही कुछ लोगों का मानना है कि वहां प्राकृतिक गैसों का एक बादल बन गया था, जिसकी वजह से जहाज के सभी क्रू सदस्य मारे गए और जहाज में भी आग लग गई. उस रहस्यमय जहाज को 'द एस एस ओरंग मेडान' के नाम से जाना जाता है.

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

इस बंद ने अंडे के साथ कर दिखाया कुछ ऐसा, फिर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डॉगी का ऐसा लुढ़कना लोगों को आ रहा है पसंद, यहां देखे वीडियो

OMG: यूपी में मिला 50 लाख साल से अधिक पुराना हाथी का जबड़ा, दंग रह गए लोगOMG: यूपी में मिला 50 लाख साल से अधिक पुराना हाथी का जबड़ा, दंग रह गए लोग

$
0
0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में वन विभाग को शिवालिक के जंगलों में 50 लाख से ज्यादा हाथी का जबड़ा मिला है. जिसके बाद से ये मामला इलाके में सुर्ख़ियों में बना हुआ है. वन विभाग को सर्वेक्षण के दौरान यह कामयाबी मिली है. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह फॉसिल्स (जीवाश्म) स्टेगोडॉन प्रजाति हाथी का जबड़ा है और ये 50 लाख साल से भी ज्यादा पुराना है.

ANI के अनुसार, सहारनपुर जनपद के अंतर्गत शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर का वनक्षेत्र 33229 हेक्टेयर में फैला हुआ है. वन विभाग ने सहारनपुर के बादशाही बाग के डाठा सौत के किनारे ये हाथी का जबड़ा पाया गया है. उल्लेखनीय है कि, जनपद सहारनपुर के अंतर्गत शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर का एक वन क्षेत्र है जिसमें वन्य जीवों की गणना का काम बीते 6 माह से जारी है. इसी के चलते इस क्षेत्र में वन विभाग विशेष सर्वेक्षण का काम कर रहा है. पहली दफा कैमरा ट्रैप में ही 50 से ज्यादा तेंदुओं की शिवालिक में मिलने की पुष्टि भी हुई है.

सहारनपुर के मुख्य वन संरक्षक वीरेंद्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें विशेष सर्वेक्षण के दौरान यह 50 लाख वर्ष पुराना हाथी का जबड़ा प्राप्त हुआ है. जिसका सर्वे हमने वाडिया इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया है. उन्होंने बताया कि यह जबड़ा हाथी के पूर्वजों का है जो तक़रीबन 50 लाख वर्ष पुराना है. उस वक़्त उनके दांत 12 से 18 फीट लंबे होते थे और उस समय हिप्पोपोटामस, घोड़ा समकालीन थे. जिसका कोई मोल नहीं है, ये अमूल्य है.

PMC बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने 6 महीने के लिए बढ़ाया प्रतिबन्ध

RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली नई जिम्मेदारी, 2018 में दिया था रिज़र्व बैंक से इस्तीफा

14 दिनों में साढ़े सात रुपए महगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी भारी इजाफा

अगर बारिश में लेना चाहते हैं सेक्स का आनंद, तो ट्राई करें ये पोज़िशन्सअगर बारिश में लेना चाहते हैं सेक्स का आनंद, तो ट्राई करें ये पोज़िशन्स

$
0
0

बारिश के मौसम में सम्भोग का लुत्फ़ भला कौन नहीं उठाना चाहेगा. लेकिन बारिश में सेक्स करने से आपके फिसलने और चोट लगने के भी अधिक सम्भावना होती हैं. स्पष्ट है कि ऐसा कुछ हने पर आपके मूड पर पानी फिर सकता है. हम आपको कुछ सेक्स पोजीशन बता रहे हैं, जिसका आनंद आप बारिश में ले सकते हैं.

दी पैड्लॉक- एक ऐसा सपाट स्थान चुनें, जहां आपकी पार्टनर बैठ सके और आप खड़े होकर सेक्स कर सकें. इस पोजीशन में किसी भी पार्टनर की चोट लगने का चांस कम हो जाता है.

डॉगी स्टाइल- इस पोजीशन में सेक्स करने से आपको फिसलने या चोट लगने का बिल्कुल भी जोखिम नहीं होता है. इस पोजीशन में दोनों पार्टनर सेक्स का अधिक मज़ा ले सकते हैं.

दी अमेज़न- इस पोजीशन में महिला पुरुष पार्टनर के ऊपर बैठती है और दोनों का चेहरा आमने-सामने होता है. इस पोजीशन में किसिंग करना और एक-दूसरे को बाहों में लेना आसान होता है.

एसेंट टू डिजायर- यदि आपका पुरुष पार्टनर एथलेटिक है, तो बारिश में सेक्स करने के लिए यह सबसे बढ़िया सेक्स पोजीशन है. इसमें आपका शरीर जमीन से टच नहीं होता है और आप गंदे होने से भी बचे रहते हैं.

इरोटिक वी- पेडलॉक की तरह इरोटिक वी भी बारिश के लिए शानदार सेक्स पोजीशन है. इसमें महिला को अपने पैर पुरुष पार्टनर के कंधों पर रखने होते हैं.

किस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुष

आपकी हस्ती खेलती सेक्स लाइफ को बिगाड़ सकती है ये परेशानियां

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे

हर आदमी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करना चाहता है ये गन्दा काम, क्या आपने किया है ऐसाहर आदमी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करना चाहता है ये गन्दा काम, क्या आपने किया है ऐसा

$
0
0

इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि सेक्स दरअसल है क्या ? और सेक्स इंसानी जीवन के लिए अच्छा क्यों माना जाता है वहीं  सेक्स करने की एक उम्र होती है जिसमे लड़की बगैर सेक्स के नहीं रह पाती है. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि सेक्स को पूरी तरह से जीना तो हर कोई चाहता है और एक पुरुष की निगाह में गर्लफ्रेंड और पत्नी में बहुत अंतर होता है. जो काम वह गर्लफ्रेंड के साथ कर सकते हैं वो पत्नी के साथ नहीं. हम बताते हैं आपको पुरुषो को बाहर वाली वाली अधिक भाती है और कौन से काम है जो उसके साथ ही कर सकता है.

1. एक पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सिगरेट का कश तो लगा सकता है, मगर अपनी पत्नी के साथ नहीं. एक गर्लफ्रेंड के साथ कोई भी पुरुष अल्कोहल लेना पसंद करता है. किन्तु बीवी के साथ नहीं.

2. पुरुषों को गर्लफ्रेंड छोटे कपड़ों में बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन बीवी कतई नहीं. गर्लफ्रेंड ने यदि मिनी ड्रेस पहनी हो तो पुरुष उसकी कमर में हाथ डालकर पब्लिक एरिया में घूमता है लेकिन बीवी को वो छोटे कपड़ों में केवल बंद कमरे में ही देखना पसंद करता है.

3. गर्लफ्रेंड की डांट भी पुरुषों को अच्छी लगती है, किन्तु वहीं बीवी डांट दे तो वो उसे इगो समझ कर उल्टा लडऩा चालू कर देते हैं.

4. लड़कों को बहुत अच्छा लगता है जब गर्लफ्रेंड बिस्तर पर शुरूआत करती है. वहीं यदि बीवी बिस्तर पर शुरूआत करती है तो पुरूषों को अच्छा नहीं लगता. गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स को इंज्वॉय करने के लिए पुरुष नए-नए एक्सपेरीमेंट करते हैं. किन्तु बीवी के साथ तो फॉर्मेलिटी ही चलती है.

किस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुष

आपकी हस्ती खेलती सेक्स लाइफ को बिगाड़ सकती है ये परेशानियां

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे

इस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरतीइस वीडियो में दिखी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती

$
0
0

वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत जगह है जहां पर लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते है. हालांकि जो लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश क्या मायने रखता है ये कोई भला उनसे ही पूछे. जिन्होंने गर्मियों में अपनी सीमा पार करी हैं. इस मौके पर लोग मनाली की वादियां देखने के लिए चले जाते है.

लेकिन अब कोरोना के वजह से सबका सारा सिस्टम बदल गया है. लोग जहां हैं, वहां बैठे रह गए हैं. कहीं आने जाने से कतरा रहे हैं. इसके चलते टूरिज्म को भी काफी घाटा लगा है. चिलचिलाती गर्मी में राहत देने वाला हिमाचल का एक वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो को अंकुर नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में वो लिखते हैं, ‘अद्भूत हिमाचल.. हिमाचल का ये एक रोड़ है, रोड़ पर ग्लेशियर है और ग्लेशियर के अंदर झरना है जिसको पार करके जाना है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सड़क पर ही एक झरना गिर रहा है. ऐसा तो हिमाचल में ही देखने को मिल सकता है. सड़क पर गिरते इस झरने को पार करके ही आगे जाया जा सकता है. हालांकि इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

OMG: यूपी में मिला 50 लाख साल से अधिक पुराना हाथी का जबड़ा, दंग रह गए लोग

दुनिया का एक ऐसा रहस्यमय जहाज, जिसकी कहानी है हैरान कर देने वाली

मानसून के दस्तक देने से पहले मंदिर में मिलने लगते है बारिश के ऐसे संकेत

 

 

Viewing all 12142 articles
Browse latest View live