Quantcast
Channel: Newstracklive.com | yon-jeeven
Viewing all 12142 articles
Browse latest View live

कोरोना का ऐसा खौफ की धनिए को धो दिया साबुन से, वीडियो हुआ वायरलकोरोना का ऐसा खौफ की धनिए को धो दिया साबुन से, वीडियो हुआ वायरल

$
0
0

पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है. दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथों का बार-बार धोया जाना बेहद जरूरी हो गया है. और हां, अब तो बहुत से लोग सब्जी-फल आदि को भी सैनिटाइज करने लगे हैं. जी हां, ताकि कोरोना के संक्रमण का जरा सा भी खतरा ना रहे! ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला ‘टिकटॉक’ की दुनिया से है, यहां एक यूजर ने धनिया सैनिटाइज करने का गजब तरीका शेयर किया है. दरअसल, उन्होंने धनिया के गट्ठे को साबुन से ठीक वैसे धोया, जैसे लोग कपड़े को धोते हैं! यही कारण है कि यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

इस वीडियो को ‘टिकटॉक’ यूजर 1993pikachu ने 23 मई को शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘इस वायरस ने सबको परेशान किया है. कोरोना की दहशत. ’ इस वीडियो को अब तक 47.3 मिलियन व्यूज और 1.9 मिलियन लाइक्स मिल चुके है. जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है.

बता दें की इस वीडियो में साबुन है. महिला का हाथ है. और बेचारा धनिया, जिसने शायद ही किसी ने साबुन से धोने की हिमाकत की होगी. और हां, वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है, जिसके बोल हैं- इस वायरस ने सबको परेशान किया है, कोरोना ने जीना हराम किया है...

@1993pikachu

1st rank par agyi humari ye vedio 7 din huye upload kiya or 40million views and 1.6M likes..thank uh is vedio koi itna pyar dene ke ##jabalpuriyamuser

♬ original sound - 1993pikachu

 

गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

बेटी को जब मिली स्कॉलरशिप तो, लैटर देखते ही मां ने दिया ऐसा रिएक्शन


डायनासोर के युग के है ये विशालकाय जानवर, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी नहीं जानते पूरा सचडायनासोर के युग के है ये विशालकाय जानवर, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी नहीं जानते पूरा सच

$
0
0

ये तो आप सभी जानते होंगे कि आज से करोड़ों साल पहले धरती पर विशालकाय जानवर रहते थे. डायनासोर के बारे में तो लगभग हर इंसान जानता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही एक जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कहा जाता था. जी हां, ये आज से करीब तीन करोड़ 70 लाख पहले धरती पर घुमा-फिरा करते थे. ये इतने बड़े होते थे कि आज के वक्त के विशालकाय गैंडे भी उनके सामने बहुत छोटे लगेंगे.

बता दें की इस जानवर का नाम है 'पैरासेराथेरियम'. असल में वो गैंडे की ही एक प्रजाति थी, जो अब विलुप्त हो चुकी है. इनकी चमड़ी भी गैंडे की तरह ही मोटी और बेहद ही सख्त हुआ करती थी, जिसपर बंदूक की गोली का भी कोई असर न पड़े. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतना विशालकाय होने के बावजूद ये जानवर शाकाहारी होते थे. इसलिए बाकी के छोटे जानवर उनसे डरते नहीं थे बल्कि आराम से उनके साथ-साथ घुमा करते थे. पैरासेराथेरियम की ऊंचाई करीब 26 से 40 फीट तक होती थी जबकि इनका वजन करीब 15 से 20 टन हुआ करता था. इस जानवर की सबसे खास बात तो ये थी कि इनकी गर्दन जिराफ की तरह ही लंबी हुआ करती थी. हालांकि वैज्ञानिक अभी तक इनके बारे में पूरी तरह नहीं जान पाए हैं, क्योंकि इस जानवर का पूरा अवशेष अब तक कहीं मिला ही नहीं है. इनकी पूंछ का आकार भी अनुमान के तौर पर ही बताया जाता है.  

दरअसल, पैरासेराथेरियम का जीवाश्म सबसे पहले 1846 ईस्वी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खोजा गया था. इनके अवशेष चीन और रूस समेत कई पश्चिमी देशों में भी पाए गए हैं. कई देशों के वैज्ञानिक इस विशालकाय जानवर के रहस्यों को उजागर करने के लिए लगातार शोध में जुटे हुए हैं. इस जानवर के धरती से विलुप्त होने को लेकर ऐसा माना जाता है कि लगभग एक करोड़ 10 साल पहले तक ये एशिया और पश्चिमी यूरोप के क्षेत्रों में जीवित थे, लेकिन बाद में जलवायु परिवर्तन और कम प्रजनन दर की वजह से ये धरती से विलुप्त हो गए.

गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

बेटी को जब मिली स्कॉलरशिप तो, लैटर देखते ही मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

8 घंटे का सफर तय कर महिला ऑटो ड्राइवर ने कोरोना से ठीक हुए मरीज को घर पहुंचाया8 घंटे का सफर तय कर महिला ऑटो ड्राइवर ने कोरोना से ठीक हुए मरीज को घर पहुंचाया

$
0
0

कोरोना के इस संकट काल में कोई किसी की मदद कर दे वो ही बड़ी बात है. ऐसे में मणिपुर की एक महिला ऑटो ड्राइवर की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने एक नेककाम किया जिससे राज्य के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह भी बेहद खुश हुए. इसको लेकर उन्हें 1,10,000 रुपये का इनाम भी दिया गया. दरअसल, इस महिला ऑटो ड्राइवर ने रात में 140 किलोमीटर का सफर तय करके एक कोरोना से रिकवर हुई महिला मरीज को उसके घर तक पहुंचाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इंफाल में राजकीय जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में इस महिला का इलाज चल रहा था. वो कोरोना से रिकवर हुईं. घर जाने के लिए महिला ने एंबुलेंस सेवा लेने से मना कर दिया था. किसी तरह से इसका पता जब लाइबी ओइनम को चला. तो उन्होंने महिला को घर छोड़ने की ठानी. उन्होंने बतौर वॉलंटियर काम किया. बता दें की इस खबर के पता लगते है मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने ट्वीट भी किया. वो लिखते हैं, ‘मुझे पेंगई की ऑटो ड्राइवर लाइबी ओइनम को इनाम के तौर पर 1,10,000 रुपए देते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने परेशानी उठाते हुए 8 घंटे का सफर तय करके जेएनआईएमएस से डिस्चार्ज लड़की को आधीरात में कमजोंग पहुंचाया उनके घर पहुंचाया. उन्होंने सही मायने में कड़ी मेहनत और खुद से ऊपर सेवा करने की मिसाल पेश करती है. ’

जानकारी के लिए बता दें की इंफाल से कमजोंग जिले ले जाने के लिए लाइबी रात में ही 8 घंटे का लंबा सफर तय किया. एक ऑटो ड्राइवर होने के साथ-साथ लाइबी एक स्ट्रीट वेंडर भी हैं. यहां तक कि वो इंफाल के पेंगई बाजार में अपनी मां और दो बेटों के साथ रहती हैं. अपने परिवार में वो अकेली कमाने वाली हैं. लोगों ने लाइबी के इस नेक काम की ट्विटर पर सराहना भी की. यहां तक कि लोगों ने उन्हें असली हीरो कहा.

गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

बेटी को जब मिली स्कॉलरशिप तो, लैटर देखते ही मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

हाथियों के इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, इंटरनेट पर हुआ वायरलहाथियों के इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, इंटरनेट पर हुआ वायरल

$
0
0

इंसानों और जानवरों के बिच का रिश्ता काफी खास होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो को चौका देने वाले या फिर दिल को छू जाने वाले होते है. हाल ही में हाथियों से जुड़े कई वीडियोज आपने देखें होगे, कहीं हाथी खुद से पानी की टूटी खोल पानी पी रहे हैं, तो कहीं वो इंसानों को बिना हानि पहुंचाए निकल जा रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि हाथी काफी समझदार होते हैं. उनकी समझदारी की मिसाल के तौर पर एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख आप भी कहोगे कि यार हाथी तो सच्ची में बड़े समझदार होते हैं. खासतौर पर हम इंसानों से ज्यादा भी.

बता दें की परवीन कासवान ने यह वीडियो शेयर किया है. वो लिखते हैं, ‘ये दुनिया की सबसे ज्यादा डिसिप्लिनड फैमिली वॉक है, जिसे फरवरी में फिल्माया गया. ’ इस वीडियो को अब तक 5900 व्यूज मिल चुके हैं.

दरसल, इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सभी हाथी एक लाइन से चल रहे हैं. हाथियों के बारे में कहा जाता है कि उनका एक समाज होता है. जिसमें वो सभी साथ रहते हैं. यहां तक कि ग्रुप में से किसी हाथी के मरने पर वो रोते भी हैं. उनके दुख का भी पता चलता है. इस वीडियो ने बता दिया कि सलीके में हाथी हम इंसानों से आगे हैं. देख रहे हो कि फैमिली का कितना ध्यान रख रहे हैं. सब एकसाथ, बीच में छोटे-छोटे जंबो हाथी भी नजर आ रहे है.

 

भारत में है शिव का ये रहस्यमय मंदिर, जहां पर पत्थरों में से आती है डमरू की आवाज!

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

बेटी को जब मिली स्कॉलरशिप तो, लैटर देखते ही मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफरपिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

$
0
0

इस वक्त पूरी दुनिया को जिसका इंतजार है वो है कोरोना से निपटने वाली वैक्सीन का. हर मुल्क इस खतरनाक वायरस की दवा ढूढ़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इसको लेकर काम कर रहे हैं. बाजारों में कोरोना से निपटने वाली दवाइयों की भी कमी पड़ रही है. ये खबर है चेन्नई से. 28 वर्षीय जोएल पिंटो को डॉक्टर्स ने कहा कि उनके पिता का इलाज तभी हो सकता है, जब उन्हें Tocilizumab नाम की दवा मिल पाएगी. लेकिन ये दवा शहर में उपलब्ध नहीं थी .

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में बीते 15 दिनों से ये दवा नहीं है. इस दवा की कीमत भी 75 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक है. इस बारें में जोएल बताते हैं, ‘पहले डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि दवा दो दिनों में डिलीवर हो जाएगी. फिर उन्होंने कहा कि दवा के आने का कोई वक्त नहीं पता चल पा रहा. जोएल के पिता बीते दो वर्षों से लंग इफेक्शन से जूझ रहे हैं. यहां दवा फेफड़ों में बढ़ रहे इंफ्लामेशन को कम करती है. जोएल बताते हैं, ‘मेरी ही तरह कई लोग इस दवा की तलाश में थे. लेकिन दवा मिल ही नहीं थी।’ सोमवार को उनके पिता को अस्पताल में 13वां दिन था. डॉक्टर्स ने बताया कि दिक्कत ज्यादा बढ़ती जा रही है।

बता दें की जोएल के पिता बीते दो वर्षों से लंग इफेक्शन से जूझ रहे हैं. यहां दवा फेफड़ों में बढ़ रहे इंफ्लामेशन को कम करती है. जोएल बताते हैं, ‘मेरी ही तरह कई लोग इस दवा की तलाश में थे. लेकिन दवा मिल ही नहीं थी।’ सोमवार को उनके पिता को अस्पताल में 13वां दिन था. डॉक्टर्स ने बताया कि दिक्कत ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसके बाद जोएल को पता चला कि हैदराबाद में दवा मिल रही है. बाय पोस्ट वहां से दवा आने में तीन दिनों तक का समय भी लग सकता है. जोएल ने एडवांस में ही फार्मासिस्ट को 92,000 रुपये डाल दिए और ई-पास का बंदोबस्त किया. इस बारें में जोएल ने बताया, ‘इसके बाद मैं अपनी कार से हैदराबाद के लिए निकल गया. मंगलवार को 1 बजे के करीब वहां पहुंचा, दवा ली और साथ के साथ वापस चल दिए।’ डॉक्टर्स ने फिलहाल उनके पिता का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है.

भारत में है शिव का ये रहस्यमय मंदिर, जहां पर पत्थरों में से आती है डमरू की आवाज!

गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

 

 

महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वालीमहाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वाली

$
0
0

इन दिनों एक ऐसी झील की चर्चा जोरो से चल रही है, जिसके पानी का रंग बदलकर गुलाबी हो गया है. जी हां, ये मामला महाराष्ट्र के बिलढाणा जिले का है, जहां स्थित लोनार झील का पानी गुलाबी हो गया है. विशेषज्ञ इस बदलाव की वजह खारेपन और पानी में काई की मौजूदगी को मान रहे हैं. ये भी माना जाता है कि इस झील का निर्माण करीब 50 हजार साल पहले धरती से उल्कापिंड के टकराने से हुआ था. खैर, सोशल मीडिया पर इस शॉकिंग बदलाव को लेकर लोगों ने बहुत कुछ कहा भी है. मसलन, एक शख्स ने झील के रंग बदलने को अपने दोस्त से कंपेयर कर दिया है. जबकि कई इस बदलाव की वजह खारेपन और पानी में काई को मान रहे हैं.

इस बारें में विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब झील के पानी का रंग बदला है. लेकिन इस बार यह बदलाव बिलकुल साफ तौर पर नजर आ रहा है. लोनार झील संरक्षण एवं विकास समिति के सदस्य गजानन खराट ने बताया है कि यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है. इसका पानी खारा है, जिसका पीएच स्तर 10.5 है. ’ गजानन ने आगे बताया, ‘पानी में काई है. पानी के रंग बदलने की वजह खारापन और काई हो सकता है. ’ उन्होंने यह भी कहा कि पानी की सतह से एक मीटर नीचे ऑक्सीजन नहीं है. ईरान की एक झील का पानी भी खारेपन के वजह से लाल रंग का हो गया था.

बता दें की इस मसले पर लोनार के तहसीलदार सैफान नदाफ ने कहा है कि बीते दो से तीन दिनों में हमने देखा है कि झील के पानी का रंग बदल गया है. वन विभाग को सैंपल इकट्ठा करने के लिए कहा गया है ताकि कारणों का पता चल सके.

भारत में है शिव का ये रहस्यमय मंदिर, जहां पर पत्थरों में से आती है डमरू की आवाज!

गुजरात को पिछड़ा राज्य बताने पर भड़के परेश रावल, कहा- 'पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है'

जब चिंपैंजी ने मछलियों को इस तरह खिलाया खाना, फैन हुए लोग

 

इस मॉडल का सेक्सी फिगर लूट लेता है लोगों का चैनइस मॉडल का सेक्सी फिगर लूट लेता है लोगों का चैन

$
0
0

वैसे तो आजकल कई मॉडल हैं जो न्यूड होकर बदन दिखाने में कोई कसर नहीं खाली रखती हैं लेकिन आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं उस मॉडल का नाम है Lana Rhoades. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मॉडल ने शुरुआत से ही दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना रखी है. इस मॉडल को जो एक बार देख लेता है आहे ही भरता रह जाता है. इस मॉडल ने सभी का दिल अपने नाम किया हुआ है. इस मॉडल को हर कोई पसंद करता है और यह मॉडल सभी के दिल का चैन लूट लेती है.

आए दिन Lana Rhoades अपने बोल्ड और सेक्सी फोटोज शेयर कर तहलका मचाती रहती हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है. हर बार karina को हॉट अवतार में देखा जाता है और उनका सेक्सी लुक ना चाहते हुए भी लोगों को दीवाना कर देता है. Lana Rhoades अपनी बेहद ही सेक्सी फोटोज शेयर की है. हर दिन अपना बोल्ड फिगर दिखाकर लोगों को कायल करने वाली इस मॉडल के चर्चे इंस्टाग्राम पर जमकर होते हैं. हर तस्वीर इस मॉडल की देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इस मॉडल के इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोवर्स हैं जो इनकी हर तस्वीर को पसंद करते हैं और अपने फॉलोवर्स के लिए यह हर दिन सेक्सी और बोल्ड फोटोज लाती हैं.

इस बार उन्होंने जो फोटोज शेयर की है उनमे Lana Rhoades के बड़े-बड़े प्राइवेट पार्ट्स को आप साफ तौर पर देख सकते हैं. वे इसमें काफी बोल्ड भी लग रही है वह भी बिकिनी में. Lana Rhoades अपने बड़े प्राइवेट पार्ट्स को दिखाने में कभी झिझकती नहीं है हर बार उन्हें बिकिनी अवतार में देखा जा सकता है. वैसे Lana Rhoades अक्सर ही अपनी हॉटनेस के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई रहती हैं और उनकी हॉटनेस उनके फैंस खूब पसंद भी करते है.

नींद उड़ाकर रख देता है इस मॉडल का सेक्सी फिगर, देख लेने वालों का हो जाता है घायल जिगर

बैक हो या फिर फ्रंट, इस मॉडल ने दिखाए अपने हॉट बम

पीछे से पूरी न्यूड हुई यह मॉडल, सोशल मीडिया पर मच रही हलचल

कभी कपड़े उठाकर तो कभी पेंटी खिसकाकर, लोगों के अंगों से पानी निकाल रही यह मॉडलकभी कपड़े उठाकर तो कभी पेंटी खिसकाकर, लोगों के अंगों से पानी निकाल रही यह मॉडल

$
0
0

आज हम जिस मॉडल के फोटोज लेकर आए हैं उन्हें देखकर आप दम भरने लगेंगे. इस मॉडल को जो एक बार देख लेता है अपना दिल दे देता है. इस मॉडल का नाम Violet Summers है. हर दिन Violet Summers को एक नए अवतार में देखा जाता है वह हर दिन बोल्ड हो जाती हैं और उनकी बोल्डनेस को हरा पाना नामुमकिन हैं. Violet Summers का सेक्सी अवतार सभी को पागल कर देता है.

आपको बता दें कि Violet Summers का बहुत सेक्सी अवतार सभी देखना पंसद करते हैं और यह मॉडल अपना सेक्सी अवतार दिखाने में कामयाब भी हो ही जाती है. Violet Summers न्यूड होने में कभी भी पीछे नहीं रहती है और वह ऐसा काम इंटेरनेट पर आए दिन करती ही रहती है. Violet Summers ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है- Always taking goofy pictures and posting them onto my members.आप देख सकते हैं इसमें वह कितनी बिंदास दिखाई दे रहीं हैं. वैसे Violet Summers बेबाकी के साथ अपने कातिलाना फोटोज वे सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती है. Violet Summers का सेक्सी फिगर देखने के बाद सभी इसके कायल हो जाते हैं और इस मॉडल के हर ओर चर्चे हो रहे हैं.

आपको यह भी बता दें आए दिन Violet Summers अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर हॉट और सेक्सी फोटो साझा कर इंटरनेट का माहौल गर्म कर देती है और उनकी फोटोज हमेशा से ही तहलका मचाती रहती है. हर बार की तरह इस बार फिर से Violet Summers द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी और बोल्ड फोटो फैंस के लिए डाले गए हैं. आज हम आपके लिए Violet Summers के वही फोटोज लेकर आए हैं जो आपका दिन बना देंगे.

प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह फोटो एडिट करने में ये सॉफ्टवेयर करेंगे मदद

आसिम संग हिमांशी ने रचा ली शादी! लाल चूड़ा और मंगलसूत्र में शेयर की तस्वीर

केला खाते हुए कामुक हुई यह मॉडल, दिखाने लगी निजी अंग


इस उम्र में सेक्स करना होता है फायदेमंदइस उम्र में सेक्स करना होता है फायदेमंद

$
0
0

सेक्स एक ऐसी क्रिया हैं जो बड़ो से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस क्रिया का आनंद लेना चाहता हैं लेकिन कई बार हमारे सामने ये सवाल आकर खड़ा हो जाता हैं कि आखिर सेक्स करने के सही उम्र क्या हैं या फिर हमें किस उम्र में सेक्स करना चाहिए. हमारे जीवन में उम्र का एक ऐसा भी पड़ाव आता हैं जिसमें हम खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं इस दौरान हमसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे हमें भविष्य में प्रॉब्लम हो सकती है.

तो चलिए आज हम आपको बता दे कि सेक्स करने की सही उम्र क्या और किस उम्र में सेक्स करना सही हैं. चिकित्सकों की मानें तो किशोरावस्था यानी कच्ची उम्र में सेक्स करने वाले टीनएजर्स में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शंस (एसटीआई) होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है. इस अकेले संक्रमण के चलते ही अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं जो हमारे लिए काफी नुकसान दायक हैं.

इसके अलावा ये भी बताया गया हैं कि 12वीं कक्षा में पहली बार यौन संबंध बनाने वाले किशोरों की तुलना में सातवीं कक्षा में पहली बार यौन संबंध बनाने वाले किशोर-किशोरियां एसटीआई से तीन गुना ज्यादा प्रभावित हुए. रिसर्च कि माने तो 23 वर्ष की उम्र में सेक्स करना सही होता हैं. हालांकि इससे पहले सेक्स करने की सही उम्र 28 वर्ष बताया गया था लेकिन अब इसे घटाकर 23 वर्ष कर दी गई हैं.

आज ही जानें सेक्स और उससे जुड़ी कुछ आवश्यक बातें

क्या आप जानते है सेक्स से जुड़े सच

सेक्स करना क्यों है जरुरी, जानें

बार्बी जैसी दिखती है यह मॉडल, न्यूड होकर दिखाती है अंग-अंगबार्बी जैसी दिखती है यह मॉडल, न्यूड होकर दिखाती है अंग-अंग

$
0
0

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि आप सभी ने वैसे तो दुनियाभर में कई सुपर मॉडल देखी होगी जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. इनमे से कई मॉडल्स को तो आप बखूबी जानते ही है. ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं उनका नाम है Angelica Kenova. जानकारी के लिए हम बता दें कि उन्होंने अपनी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिन्हें काफी पसन्द किया जा रहा है. Angelica Kenova की इन तस्वीरों को काफी लाइक्स भी मिले है.

जी दरअसल हर दिन वह बिकिनी में अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करने में आगे निकल जाती है. फिलहाल इन तस्वीरों में भी Angelica Kenova बिकनी में नजर आई है. Angelica Kenova ने हर बार अपना सेक्सी फिगर दिखाया है. Angelica Kenova का फिगर देखने के बाद कोई भी उनका कायल हो जाता है. Angelica Kenova ने इस बार तो सभी हदों को पार कर दिया है. Angelica Kenova का हर एक अंग सेक्सी है जो आप देख सकते हैं.

हम आपको बता दें कि Angelica Kenova के न्यूड फोटोज ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Angelica Kenova की कई ऐसी भी तस्वीर है जिसमे उन्होंने बैकलेस ऑउटफिट पहना है. वह अपने न्यूड फिगर से सभी के होश लूट लेती हैं और उनका लुक सभी को घायल कर देता है.

कभी कपड़े उठाकर तो कभी पेंटी खिसकाकर, लोगों के अंगों से पानी निकाल रही यह मॉडल

केला खाते हुए कामुक हुई यह मॉडल, दिखाने लगी निजी अंग

गीले बदन से लाखों दिलों में आग लगा रही है यह मॉडल

इस अनोखी वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को कहा जाता है पानी का बगीचाइस अनोखी वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को कहा जाता है पानी का बगीचा

$
0
0

किताबों में आपने प्रवाल भित्तियों या मूंगे की चट्टानों के बारे में तो बहुत पढ़ा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी मूंगे की दीवार कहां पर स्थित है? आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में बनी 'ग्रेट बैरियर रीफ' दुनिया की सबसे बड़ी और विलक्षण मूंगे की चट्टानों के लिए जानी जाती है. इस दीवार की लंबाई लगभग 1200 मील और चौड़ाई 10 मील से 90 मील तक है. हालांकि यह कई जगहों पर टूटी हुई है और इसका अधिकांश भाग जलमग्न है. यह यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित है.  

बता दें की प्रवाल भित्तियों को दुनिया के सागरीय जैव विविधता का उष्णस्थल माना जाता है. इन्हें समुद्रीय वर्षावन भी कहा जाता है. आमतौर पर प्रवाल कम गहराई पर ही पाए जाते हैं, क्योंकि अधिक गहराई पर सूर्य के प्रकाश और ऑक्सीजन की कमी की वजह से होती है. प्रवाल भित्तियां या मूंगे की चट्टानें समुद्र के भीतर स्थित प्रवाल जीवों द्वारा छोड़े गए कैल्शियम कार्बोनेट से बनी होती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सर्वाधिक प्रवाल हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पाए जाते हैं. भारत की अगर बात करें तो मन्नार की खाड़ी, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार आदि द्वीप भी प्रवालों से ही निर्मित हैं.  

हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी और प्रमुख अवरोधक प्रवाल भित्ति 'ग्रेट बैरियर रीफ' को 'पानी का बगीचा' भी कहा जाता हैं, क्योंकि यह देखने में इतना खूबसूरत लगता है कोई भी इसे देखकर हैरान रह जाता है. दुनियाभर से लोग ग्रेट बैरियर रीफ को देखने के लिए आते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया को हर साल इससे करीब 42 हजार करोड़ रुपये की आय होती है.   हालांकि जलवायु परिवर्तन की वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को काफी नुकसान पहुंच रहा है. माना जा रहा है कि 2050 तक रीफ पूरी तरह नष्ट हो जएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इसे बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वाली

इन कारणों की वजह से हुआ था प्रथम विश्व युद्ध, जानें क्या है 106 साल पुराना इतिहास?इन कारणों की वजह से हुआ था प्रथम विश्व युद्ध, जानें क्या है 106 साल पुराना इतिहास?

$
0
0

प्रथम विश्व युद्ध के बारे में आपने इतिहास की कई किताबों में पढ़ा ही होगा. वैसे तो यह युद्ध 1914 से 1918 तक लड़ा गया. यह महायुद्ध यूरोप, एशिया और अफ्रीका तीन महाद्वीपों के समुद्र, धरती और आकाश में लड़ा गया था, लेकिन मुख्य रूप से इसे यूरोप का महायुद्ध ही कहा जाता है. लेकिन अब बाकी कुछ जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर इस लड़ाई को 'विश्व युद्ध' क्यों कहा जाता है और दुनिया पर इसका प्रभाव क्या पड़ा था. दरअसल, इस लड़ाई में भाग लेने वाले देशों की संख्या, इसका क्षेत्र और इससे हुई क्षति के अभूतपूर्व आंकड़ों के वजह से ही इसे 'विश्व युद्ध' कहा जाता है। 

ये भी माना जाता है कि प्रथम विश्व युद्ध की वजह से करीब आधी दुनिया हिंसा की चपेट में आ गई थी और इस दौरान लगभग एक करोड़ लोगों की मौत हुई थी जबकि दो करोड़ से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके अलावा बीमारियों और कुपोषण जैसी घटनाओं से भी लाखों लोग मरे गए थे. इस युद्ध के समाप्त होते-होते दुनिया के चार बड़े साम्राज्यों रूस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी (हैप्सबर्ग) और उस्मानिया (तुर्क साम्राज्य) का विनाश हो गया था. इसके बाद यूरोप की सीमाएं फिर से निर्धारित हुईं और साथ ही अमेरिका भी एक 'महाशक्ति' के रूप में दुनिया के सामने उभरा। 

आपको बता दें की प्रथम विश्व युद्ध के लिए किसी एक घटना को उत्तरदायी नहीं ठहरा सकते हैं. इस युद्ध को 1914 तक हुई विभिन्न घटनाओं और कारणों का परिणाम माना जा सकता है. हालांकि फिर भी इस युद्ध का तात्कालिक वजह  तो यूरोप के सबसे विशाल ऑस्ट्रिया-हंगरी साम्राज्य के उत्तराधिकारी आर्चड्यूक फर्डिनेंड और उनकी पत्नी की बोस्निया में हुई हत्या को ही माना जाता है. 28 जून, 1914 को उनकी हत्या हुई थी, जिसका आरोप सर्बिया पर लगाया गया था. इस घटना के एक महीने बाद ही यानी 28 जुलाई, 1914 को ऑस्ट्रिया ने सर्बिया पर आक्रमण कर दिया था. इसके बाद इस युद्ध में विभिन्न देश शामिल होते गए और आखिरकार इसने विश्व युद्ध का रूप ले लिया. जो की इतिहास में लिखा जा चूका है.  

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वाली

 

जानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदेजानिए बड़े ब्रेस्ट वाली पार्टनर के क्या होते हैं फायदे

$
0
0

पुरुषों को महिलाओं के ब्रेस्ट का कौन सा साइज पसन्द होता है, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि हर एक इंसान की हरेक महिला के हिसाब से अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं. कई पुरुषों को बड़े स्तन पसंद होते हैं, तो कोई छोटे स्तन में ही अपना गुज़र बसर कर लेता है. वही कई ऐसे भी हैं जिन्हे संतरे के आकार (माध्यम आकार) के स्तन पसंद होते हैं.स्टडी से पता चला है कि जिन महिलाओं के स्तन ज्यादा बड़े और घुमावदार रहते हैं, पुरुष उनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं. बताया जाता है कि बड़े स्तन वाली महिलाओं की प्रजनन क्षमता दूसरी महिलाओं की तुलना में अच्छी होती है. यही कारण है कि पुरुषों को बड़े स्तन यानी 34 के साइज या इससे बड़े साइज वाले ब्रेस्ट ही पसंद आते हैं.

जानकारी के लिए हम बता दें कि पुरुषों को 32,34,36 के साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद आते हैं. माना जाता है कि ऐसी महिलाएं अपने पार्टनर को घुटनों के बल झुका देने को मजबूर कर देती हैं. आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सबसे ज्यादा किस साइज के स्तन ज्यादा पसंद आते हैं. पुरुष इस बात का भी बड़ा ध्यान रखते है कि महिला के स्तन नैचरल हैं या आर्टिफिशियल.

कोई भी इंसान हो, उसे असली चीज़ ही पसंद आती है, उसी प्रकार पुरुषों भी हैं. लेकिन आखिर में बात यही आती है जिसका कोई जवाब नहीं है कि पुरुषों को किस साइज के ब्रेस्ट पसंद हैं. यदि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है तो आपके स्तन छोटे रहें या बड़े, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

आज ही जानें सेक्स और उससे जुड़ी कुछ आवश्यक बातें

क्या आप जानते है सेक्स से जुड़े सच

सेक्स करना क्यों है जरुरी, जानें

कभी नहीं देखा होगा काला रंग का अमरुद, अंदर से दिखता है ऐसाकभी नहीं देखा होगा काला रंग का अमरुद, अंदर से दिखता है ऐसा

$
0
0

दुनिया में कई प्रकार के फल मौजूद है. वहीं, कभी-कभी कुछ ऐसे फल भी देखने को मिल जाते है जो हैरान कर देते है. क्या आपने कभी काले रंग का अमरूद देखा है? जी हां, काले रंग का. अब आप सोच रहे होंगे की काले रंग का अमरूद कहा होता है. लेकिन यह कोई मजाक नहीं है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर आईएफस सुशांता नंदा ने काले अमरूद की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देखकर बहुत से लोग सोच में पड़ गए हैं! नंदा ने इस खास अमरूद के पेड़ की तस्वीर भी शेयर की और लिखा, ‘दो साल पहले लगाया था. आज मौका मिला इसके पहले फल को चखने का. स्वाद लाजवाब है! काला अमरूद… शायद आप में से कईयों ने इसके बारे में सुना हो लेकिन देखा नहीं होगा. लेकिन यह सबसे अच्छे अमरूदों में से एक है, जिसे मैंने चखा. ’

बता दें की नंदा ने अगले ट्वीट में बताया, ‘दोस्त इसे कटा हुआ देखना चाहते हैं. ताकि वह इसके अंदर का रंग जान सकें. यह भीतर से गुलाबी सा होता है. हालांकि, मैंने अभी एक ही पका हुआ खाया है. और हां, यह वाला अभी पूरी तरह से नहीं पका है.’

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

डायनासोर के युग के है ये विशालकाय जानवर, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी नहीं जानते पूरा सच

8 घंटे का सफर तय कर महिला ऑटो ड्राइवर ने कोरोना से ठीक हुए मरीज को घर पहुंचाया

 

32 मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़कर खेल रहे थे बच्चे, वायरल हुआ वीडियो32 मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़कर खेल रहे थे बच्चे, वायरल हुआ वीडियो

$
0
0

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल देखने को मिल जाते है जो की चौका देते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का हैरान कर दिया है. ये मामला चीन के गुइझोऊ प्रांत के Zunyi में स्थित एक रेजिडेंट कॉम्प्लेक्स का है. जहां चार बच्चे 32 मंजिला इमारत की छत पर खेलते देखे गए. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों की उम्र करीब 10 साल होगी, जो बिना किसी प्रोटेक्शन के छत पर चढ़ गए. कथित तौर पर वे 20 मिनट से ज्यादा वक्त तक छत पर रहे. हालांकि, उनके साथ किसी तरह का हादसा नहीं हुआ. सब सुरक्षित हैं. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग बच्चों के माता-पिता की आलोचना कर रहे हैं!

बता दें की इस वीडियो को SCMP News ने ट्विटर पर शेयर किया हुआ है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बच्चों के खेलने के लिए बहुत सी जगहें हैं. लेकिन 32 मंजिला इमारत की छत उनमें से एक नहीं है. आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक व्यूज और 15 लाइक्स मिल चुके हैं. देखा जा सकता है कि चार बच्चे 32 मंजिला इमारत की छत पर खेल रहे हैं! दो लाइटनिंग रॉड को थामकर संतुलन बना रहे हैं. जबकि अन्य दो घिसड़कर छत के छोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल, स्थानीय मीडिया के अनुसार, बच्चे आपातकालीन निकास के जरिए से इमारत की छत में घुस गए. जब बच्चे छत पर थे, तो एक पड़ोसी ने उस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया और वहां के सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.  जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी फटकार लगाई.

इस अनोखी वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को कहा जाता है पानी का बगीचा

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वाली

 


कोरोना ने किया लोगों का ऐसा हाल, टीचर को करनी पड़ रही है मजदूरीकोरोना ने किया लोगों का ऐसा हाल, टीचर को करनी पड़ रही है मजदूरी

$
0
0

कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन में देश-विदेश हर जगह लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन के वजह से कई लोगों की नौकरियां भी खतरे में है . यहां तक कि कई जगहों पर तो उन कोरोना वॉरियर्स जिनके लिए ताली-थाली पीटी गई, उन्हें भी सैलरी नहीं मिल रही. ये खबर है केरल से. यहां एक टीचर की नौकरी चली गई. अब पेट पालने के लिए उन्हें मजदूरी करनी पड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पालेरी मीथल बाबू की उम्र 55 वर्ष है. वो केरल के ओंचियाम में रहते हैं. वो बीते 30 वर्षों से बच्चों को स्कूल में अंग्रेजी पढ़ा रहे थे. लेकिन अब लॉकडाउन के बाद और कोरोना के जारी कहर के चलते स्कूल तो खुल नहीं रहे. इसलिए रोजी रोटी कमाने के लिए उन्हें एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करनी पड़ रही है।

इस बारें में वो कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि कॉलेज कब खुलेंगे, मेरा परिवार है जिसके लिए मुझे कमाना है।’ आपको बता दें कि बाबू हायर सेकेंडरी स्टूडेंट्स को इंग्लिश पढ़ाते हैं, वडाकरा के Parallel College में. उन्होंने मई में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाना शुरू किया. यहां उन्हें सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक काम करना पड़ता था. उन्हें दिहाड़ी के 750 रुपये मिलते. वो बताते हैं कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर काफी डल है. यहां उन्हें सिर्फ सात दिन ही काम मिला।

बता दें की बाबू अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने गरीबी में पढ़ाई पूरी की है. ‘मैंने अपनी बीए इंग्लिश से की थी. फिर मैं चेन्नई चला गया. वहां मुझे एक होटल में स्पायलर की जॉब मिल गई. वहां रहकर मैंने इग्लिश पढ़नी शुरू कर दी. फिर parallel college में नौकरी मिल गई।’बाबू ने होम लोन भी ले रखा है. उनके बच्चों की पढ़ाई का भी खर्चा है. वो बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने ऐसे मजदूरी की थी. उनका बड़ा बेटा सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. जबकि छोटा बेटा 11वीं में पढ़ता है. यहां तक कि बाबू की उनके कई स्टूडेंट्स ने मदद भी की है. उन्हें राशन भी मुहैया करवाया. पर बाबू खुद भी मेहनत करते रहना चाहते हैं. उनकी कहानी बताती है कि कोशिश जारी रखो. चाहे कुछ भी हो. कभी हार मत मानो. 

इस अनोखी वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को कहा जाता है पानी का बगीचा

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

 

 

बड़े-बड़े अंग दिखाकर लोगों को पागल कर देती है यह मॉडलबड़े-बड़े अंग दिखाकर लोगों को पागल कर देती है यह मॉडल

$
0
0

आज के समय में कई मॉडल हैं जिन्होंने लोगों को अपने नाम का दीवाना बना रखा है. सब अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाये हैं उसे देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं. वैसे हर बार यह मॉडल अपना सेक्सी फिगर दिखाती है. अब आज हम आपको उसकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जो आपके दिल को छु लेंगी.

इस मॉडल का नाम Tia Evans है जो एक सेक्सी मॉडल और सेक्सी एक्ट्रेस हैं. वह हर बार ही अपने हॉट अंदाज़ के चलते सुर्ख़ियों में छा जाती हैं और इस बार भी वह सुर्ख़ियों में छा गईं हैं. वैसे हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 12 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं जो कि हर बार ही मॉडल के हुस्न के दीदार के इंतजार में पाए जाते हैं. फ़िलहाल आप देख सकते हैं कि इन तस्वीरों में उनका बोल्ड फिगर.

फिलहाल आप यह अनुमान लगा रहे होंगे कि Tia Evans ने अपना फिगर किस तरह से मेंटेन किया हुआ हैं, तो हम आपको बता दें कि वह अपने आपको फिट रखने के लिए जिम जाती हैं. वहीं Tia Evans फिटनेस को लेकर भी काफी एक्‍टिव रहती हैं और वे हर बार अपनी फोटो से अपने लाखों फैंस के दिल जीत लेती है. वहीं इनसे जुड़ी एक खास बात यह है कि हर बार Tia Evans इस तरह के फोटो शेयर करती है.

कभी कपड़े उठाकर तो कभी पेंटी खिसकाकर, लोगों के अंगों से पानी निकाल रही यह मॉडल

केला खाते हुए कामुक हुई यह मॉडल, दिखाने लगी निजी अंग

गीले बदन से लाखों दिलों में आग लगा रही है यह मॉडल

इस फोटो ने लोगों के फोन को किया हैंग, हैरान कर देने वाली है वजहइस फोटो ने लोगों के फोन को किया हैंग, हैरान कर देने वाली है वजह

$
0
0

जब फोन हैंग होता है तो सबसे पहले उड़ती है फोन की स्क्रीन, यानी ब्लैकआउट हो जाती है. आज की डेट में फोन का हैंग होना बड़ी बात हो गई है. ये जो ऊपर फोटो नजर आ रही है. बीते दिनों इसके बड़े चर्चे थे स्मार्ट वर्ल्ड में. लोगों ने इस फोटो को वॉलपेपर लगाया, तो किसी का फोन हैंग हो गया, तो किसी का फैक्टरी रिसेट. फोटो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @UniverseIce ने चेतावनी दी थी, प्लीज इस तस्वीर को कभी वॉलपेपर ना बनाए, खासतौर पर सैमसंग मोबाइल यूजर्स! जी हां, इससे आपका फोन क्रैश हो सकता है! इसे ट्राय ना करें. अगर कोई आपको यह तस्वीर भेजता है, तो इग्नोर कर दें. पर ऐसा क्या दिक्कत हुई?

बता दें की ट्विटर पर यह खबर वायरल हो गई थी. यहां तक कि लोगों ने कहा कि फोन क्रैश होने की संभावना भी है. लोगों ने यह शिकायत भी की कि जब उन्होंने यह ट्राय किया तो उनका फोन साथ के साथ रिबूट भी हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर पेशे से वैज्ञानिक और एक फोटोग्राफर गौरव अग्रवाल ने कैप्चर की थी. वो अमेरिका के सैन डिएगो में रहते हैं. साल 2019 में उन्होंने मोंटाना के ग्लेशियर नेशनल पार्क में सेंट मैरी लेक की यह तस्वीर कैप्चर की थी. वो अपनी पत्नी के साथ यहां गए हुए थे. अपने निकोन कैमरे से उन्होंने यह तस्वीर खींची.

इसके साथ ही घर आकर उन्होंने लाइटरूम में यह फोटो एडिट की. इसके बाद उन्होंने इसे Flickr पर अपलोड कर दिया. उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि यह फोटो किसी एंड्रायड फोन को क्रैश कर सकती है. दरअसल हुआ ये कि उन्होंने एडिट करते वक्त वो मोड सलेक्ट किया, जो आईफोन के लिए सही था. क्योंकि उनके पास आईफोन था. उन्हें इस फोटो से कोई इशू नहीं हुआ. Nemo नाम के एक ट्विटर यूजर ने बताया कि एंड्रायड फोन्स में Standard Red Green Blue फोर्मेट फॉलो किया जाता है. हालांकि एंड्रायड 11 में तो ये अपडेट हो जाता है, कलर स्पेस सिस्टम खुद कंवर्ट कर देता है. लेकिन एंड्रायड 10 में ये फोटो फॉर्मेट के वजह से ही दिक्कत देती है. तो समझे सब कलर स्पेस का खेल है सारा.

इन कारणों की वजह से हुआ था प्रथम विश्व युद्ध, जानें क्या है 106 साल पुराना इतिहास?

इस अनोखी वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' को कहा जाता है पानी का बगीचा

हाथियों के इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, इंटरनेट पर हुआ वायरल

 

किस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुषकिस साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद करते हैं पुरुष

$
0
0

पुरुषों को महिलाओं के ब्रेस्ट का कौन सा साइज पसन्द होता है, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि हर एक इंसान की हरेक महिला के हिसाब से अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं. कई पुरुषों को बड़े स्तन पसंद होते हैं, तो कोई छोटे स्तन में ही अपना गुज़र बसर कर लेता है. वही कई ऐसे भी हैं जिन्हे संतरे के आकार (माध्यम आकार) के स्तन पसंद होते हैं.

पुरुषों को 32,34,36 के साइज के ब्रेस्ट ज्यादा पसंद आते हैं. माना जाता है कि ऐसी महिलाएं अपने पार्टनर को घुटनों के बल झुका देने को मजबूर कर देती हैं. आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि पुरुषों को सबसे ज्यादा किस साइज के स्तन ज्यादा पसंद आते हैं.

यह सब दिमाग की उपज रहती है कि पुरुषों को बड़े स्तन पसंद होते हैं. पुरुष केवल अपने दोस्तों के सामने अपनी पार्टनर का दिखावा करते हैं. वैसे यह बात सही है कि पुरुषों को बड़े स्तन वाली महिलाएं पसंद होती, लेकिन उनका यह अट्रैक्शन कुछ समय तक ही बरक़रार रहता है. शादी के लिए पुरुष हमेशा छोटे और तने हुए स्तनों वाली महिला को ही पसंद करते हैं. इसी कड़ी में उन लोगों की केटेगरी ही अलग होती है जो सालों से बड़ी स्तनवाली महिलाओं को पसंद करते आ रहे हैं.

इस उम्र में सेक्स करना होता है फायदेमंद

आज ही जानें सेक्स और उससे जुड़ी कुछ आवश्यक बातें

क्या आप जानते है सेक्स से जुड़े सच

जो काम पुलिस नहीं कर पाई वो 'लीना' ने कर दिखाया, जानें पूरा मामलाजो काम पुलिस नहीं कर पाई वो 'लीना' ने कर दिखाया, जानें पूरा मामला

$
0
0

सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छी-अच्छी खबरें देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही खबर देखने को मिली है.  सोशल मीडिया पर लीना की खूब तारीफ हो रही है! आखिर कौन है लीना? दरअसल, लीना लैब्राडोर नस्ल की एक फीमेल डॉग है, जो पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम का हिस्सा है. ढाई साल की लीना ने एक ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में गाजियाबाद पुलिस की काफी मदद की है. इसके लिए उसे सम्मानित भी किया गया. गाजियाबाद पुलिस ने खुद ट्वीट कर बताया कि लीना ने कैसे एक ब्लाइंड केस सुलझाने में उनकी मदद की है।

बता दें की गाजियाबाद पुलिस ने 11 जून को ट्वीट पर लिखा, ‘गाजियाबाद पुलिस की लीना ने विवेक नाम के युवक की हत्या का ब्लाइंड केस सुलझाने में मदद की है. तीनों आरोपी मोहसिन, आदिल और सलमान ने विवेक की मोटरसाइकिल टकरा जाने जैसी मामूली बात पर हत्या कर दी थी. एसएसपी गाजियाबाद ने इनाम में लीना को नया पट्टा, रस्सी और गद्दा दिया।’

इस बारें में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 31 मई को मसूरी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. लेकिन जांच के शुरू से ही तीनों बेगुनाह लग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने लीना की मदद ली. उसने कुछ ऐसे सुराग खोजे कि दस दिन के अंदर असली हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन निर्दोष व्यक्ति जेल जाने से बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, लीना की ट्रेनिंग ITBP केंद्र पंचकूला से हुई है. हालांकि, इस बहादुर डॉगी के लोग फैन हो गए है.

 

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

पिता की दवाई लेने के लिए बेटे ने तय किया कई किमी का सफर

महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर हुआ गुलाबी, वजह है चौका देने वाली

 

Viewing all 12142 articles
Browse latest View live