Clik here to view.

लड़कियों को वो मर्द ज्यादा पसंद आते है जी बस्तर पर ज्यादा देर तक परफॉर्म करते है. यदि आपकी गाडी शुरू होने से पहले ही बंद पड़ जाती है तो हम आपको एक रामबाण इलाज बता रहे है. यह नुस्खा आजमाने के बाद आप भी बन सकते है सेक्स किंग.
सामग्री: गाजर- 1 किलो गाजर, चीनी 400 ग्राम, खोआ 250 ग्राम, दूध 500 ग्राम, कद्यूकस किया हुआ नारियल 10 ग्राम, किशमिश 10 ग्राम, काजू बारीक कटे हुए 10-15 पीस, एक चांदी का वर्क और 4चम्मच देशी घी.
विधि: गाजर को कद्दूकस करके कडा़ही में डालकर पकाएं. पानी के सूख जाने पर इसमें दूध, खोआ और चीनी डाल दें तथा इसे चम्मच से चलाते रहें. जब यह सारा मिश्रण गाढ़ा होने को हो तो इसमें नारियल, किशमिश, बादाम और काजू डाल दें. जब यह पदार्थ गाढ़ा हो जाए तो थाली में देशी घी लगाकर हलवे को थाली पर निकालें और ऊपर से चांदी का वर्क लगा दें. इस हलवे को चार-चार चम्मच सुबह और शाम खाकर ऊपर से दूध पीना चाहिए. यह वीर्यशक्ति बढ़ाकार शरीर को मजबूत रखता है. इससे सेक्स शक्ति भी बढ़ती है.