Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

पहली बार सेक्स करने से पहले यह जरूर पढ़ेपहली बार सेक्स करने से पहले यह जरूर पढ़े

Image may be NSFW.
Clik here to view.

सेक्स एक आश्चर्यजनक अनुभव है. लेकिन दूसरी ओर यह एक बारूदी सुरंग भी है. इसलिये इसमें प्रवेश करने से पहले इस पर पूरा सोच विचार और पूरी जानकारी होना जरूरी है. चिकित्सा विज्ञान के अनुसार लड़कियों को तब तक सेक्स नहीं करना चाहिए.

जब तक वे सेक्स के प्रति जागरुक न हों और शारीरिक रूप से सक्षम न हो. पूर्ण जागरुकता न होने से एक ओर जहां गर्भ धारण करने का खतरा है तो दूसरी ओर किशोरावस्था में सेक्स करने पर सरवाइकल कैंसर की भी संभावना रहती है. 

पहली बार सेक्स करने से पहले बेहतर होगा कि आप कुछ पोर्न फिल्म भी देख ले ताकि आपको अच्छे से अंदाजा हो जाए कि आप किस चीज से हो कर गुजरने वाले है. इसके अलावा दोनों पक्षों की रजामंदी भी बेहद जरूरी है. जबरदस्ती कर किसी को भी सेक्स के लिए फ़ोर्स कतई ना करे.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

Trending Articles