Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

क्या आपको भी पसंद है शनिवार को सेक्स करना?क्या आपको भी पसंद है शनिवार को सेक्स करना?

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आमतौर पर लोग सेक्स के समय को लेकर ‌परेशान रहते हैं कि किस समय सेक्स करना बेहतर है. हाल ही में आए एक सर्वे में ना ‌सिर्फ सेक्स का सही समय बल्कि सेक्स के लिए कौन सा दिन बेहतर है ये भी बताया गया है. सर्वे के मुताबिक, शनिवार की शाम 7:30 बाद सेक्स लोगों को सबसे ज्यादा भाता है. इतना ही नहीं, शनिवार का दिन लोगों को सेक्स के लिए सबसे ज्यादा भाता है.

एक अखबार के मुताबिक, सेक्स टॉय बेचने वाली कंपनी लव हनी द्वारा करवाए गए पोल में 3000 लोगों को शामिल किया गया जिसमें से 44 फीसदी जोड़ियों ने शनिवार 24 फीसदी जोड़ियों ने रविवार को और 22 फीसदी ने शुक्रवार को सेक्स करने की बात मानी.

सर्वे में पाया गया कि शनिवार को लोग शाम 4.33 पर भी सेक्स करना पसंद करते हैं लेकिन वे सेक्सुअल एक्टिविटीज में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते. सर्वे में ये भी पाया गया कि अधिकतर लोग पार्टनर के बिजी शेड्यूल होने के कारण सेक्स के लिए बाकायदा डायरी में शेड्यूल बनाकर रखते हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

Trending Articles