Quantcast
Channel: Newstracklive.com | yon-jeeven
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

जानिए क्या है सेक्स करने का सही तरीकाजानिए क्या है सेक्स करने का सही तरीका

$
0
0

क्या आप भी सेक्स से जुड़ी बातें जानने के लिए सदैव ही हलचल मची रहती है वहीं  दिन के समय कभी भी सेक्स न करें, सेक्स हमेशा रात में ही करना चाहिए वह भी सिर्फ एक बार. हो सके तो इसमें भी 'गैप' दें. सूर्योदय के कुछ समय पूर्व से लेकर सूर्योदय के बाद यानी ब्रह्य मुहूर्त में किया गया सेक्स हेल्थ की दृष्टि से हानिकारक है. जो लोग शाम सात बजे तक भोजन कर लेते हैं, उनको छोड़कर शेष लोगों को जो कि भोजन रात्रि 10-11 बजे तक करते हैं, सेक्स आधी रात के बाद करना हितकारी है.

सोने के ठीक पहले दूध न पिएं, यदि दूध लेना ही है तो सोने के एक घंटा पूर्व लें.

 स्त्री का जिस समय मासिक धर्म चल रहा हो, तब उसके साथ सेक्स न करें. 

इन चार दिनों में कंडोम वगैरह लगाकर भी नहीं. ऐसा करना कई तरह के रोगों को दावत देना है. 

इस तरह का सेक्स किसी भी सूरत में उचित नहीं, इससे दूर ही रहें. 

कई व्यक्ति सेक्स को इस हद तक जरूरी मानते हैं कि भले ही उनका पार्टनर ठंडा पड़ा हो या वह अन्य किसी कठिन परिस्थिति से गुजर रहा हो, वे सेक्स करते ही हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यदि हसबेंड-वाइफ में से कोई भी क्रोध, चिंता, दुख, अविश्वास आदि किसी भी मानसिक समस्या से गुजर रहा हो, तो सेक्स करना उचित नहीं है. यानी सहवास उसी समय परम आनंददायक होता है, जब पति-पत्नी दोनों पूर्ण प्रसन्नचित्त हों. कई व्यक्ति सेक्स को महज एक औपचारिकता के तौर पर लेते हैं और इस कार्य को केवल वीर्य स्खलन मानते हुए जल्द खत्म कर देते हैं. दरअसल सहवास में जल्दबाजी न तो पुरुष को ही आनंद देने वाली होती है और न ही स्त्री की संतुष्टि. लिहाजा सेक्स के पहले रोमांटि‍क बातों से पार्टनर के सेक्स को पूर्ण जागृत करें, तभी सेक्स का सच्चा आनंद आप पा सकते हैं और पार्टनर को पूरी तरह सेटि‍स्‍फाय कर सकते हैं.

एक बार आजमा ले यह तरीका, सेक्स में नहीं निकलेगा जल्दी वीर्य

तो शादी की पहली रात, इसलिए खिलाते हैं पान

तो इसलिए सेक्स के दौरान रोतीं हैं लड़कियां


Viewing all articles
Browse latest Browse all 12142

Trending Articles